23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थगन पर विपक्षियों ने किया तृणमूल पर हमला

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को चुनावी अधिसूचना जारी न होने पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिश्रित प्रतिक्रिया जतायी है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इसकी आलोचना की, वहीं सत्ताशीन तृणमूल नेताओं ने इसे तकनीकी मामला बताते हुए निर्धारित तीन अक्तूबर को मतदान होने का दावा किया. तृणमूल के इशारे पर […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को चुनावी अधिसूचना जारी न होने पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिश्रित प्रतिक्रिया जतायी है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इसकी आलोचना की, वहीं सत्ताशीन तृणमूल नेताओं ने इसे तकनीकी मामला बताते हुए निर्धारित तीन अक्तूबर को मतदान होने का दावा किया.

तृणमूल के इशारे पर सक्रिय मशीनरी : आरसी

पूर्व सांसद सह सीपीआइ के बर्दवान जिलासचिव आरसी सिंह ने आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिये गुरुवार को चुनावी अधिसूचना जारी होनी थी. लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने इसे जारी नहीं किया. इसके कारणों की आधिकारिक जानकारी भी नहीं दी गयी. इसके कारण चुनाव को लेकर दुविधा की स्थिति बन रही है. प्रशासनिक अधिकारी भी इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग की जिम्मेवारी निष्पक्ष चुनाव कराने की है, लेकिन अपनी गतिविधियों के कारण वह विवादास्पद होता जा रहा है.

तृणमूल को मदद पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौ सितंबर को भी नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी या नहीं, संशय बना हुआ है. राज्य सरकार के दबाव में आकर प्रशासन आसनसोल नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहा है. प्रशासन के मनमाने रवैये से जनता में भारी रोष है.

हार तय देख विरोधियों का प्रलाप: दासू

तृणमूल कांग्रेस शिल्पांचल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि सीपीएम के नेता अपनी हार को तय देख बौखला गये हैं. उनके पास कोई समर्थक और चुनाव लड़ने के लिये उम्मीदवार नहीं है. जिसके कारण माकपा के नेता तृणमूल सरकार को बदनाम करने के लिये सिर्फ बयानबाजी कर रहे है. उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिये उम्मीदवारों की सूची तैयार कर तृणमूल कांग्रेस के उच्च नेतृत्व को भेजा जा चुका है.

जबकि माकपा समेत अन्य दलों द्वारा चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करने के बजाय तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. जिससे उन लोगों को कोई लाभ नहीं होगा. उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया कुछ दिनों में शुरू होने की सूचना मिली है. प्रशासन द्वारा जानकारी देने पर तृणमूल कांग्रेस अपनी तैयारी करेगी.

ताबूत में आखिरी कील होगा साबित : निर्मल

भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल कर्मकार ने राज्य सरकार की क ड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य से तृणमूल का सुपड़ा साफ होने वाला है. जिसे देखते हुए तृणमूल के इशारे पर प्रशासन बार-बार चुनाव को टालने का प्रयास कर रहा है. इसके पहले लोकसभा के चुनाव में आसनसोल से बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज कर टीएमसी के कैफेन में कील ठोंकने का काम कर दिया था. आसनसोल नगर निगम चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत कर तृणमूल की विदाई का रास्ता खोल देगी. अगले विधानसभा के चुनाव में तृणमूल की विदाई तय है.

हार तय देख चुनाव से भाग रही टीएमसी: रवि उल

पूर्व मेयर परिषद सदस्य सह कांग्रेस के आसनसोल महकमा संयोजक रवि उल इस्लाम ने बताया कि दो सिंतबर की रात तक सूचना थी कि तीन सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन दोपहर होने तक बिना किसी नोटिस तथा जानकारी दिये, इसे स्थगित कर दिया गया.

पुलिस तृणमूल कांग्रेस के कैडर की तरह काम कर रही है. शिक्षण संस्थानों को राजनीति के रंग में रंग दिया गया. विरोधी दलों के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

नगर निगम चुनाव के टिकट के लिये तृणमूल के मंत्री, नेताओं तथा कर्मियों में आपसी द्वंद चल रहा है. दागी नेताओं के बीच टिकट पाने की होड़ लगी हुई है. चुनाव होने पर टीएमसी अपनी हार को तय देखते हुए चुनाव को टालना चाहती है. तृणमूल सरकार के बार-बार निर्णय बदलने से तृणमूल का हारना निश्चित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel