17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदलोक अस्पताल में कैथलैब यूनिट

रानीगंज : रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल में नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का उद्घाटन कोलकाता के उद्योगपति जयदेव कुमार और चार्टर्ड एकाउटेंट फार्म के मालिक आरपी सलालपुरिया ने संयुक्त रूप से किया. यूनिट का नामकरण जयदेव कुमार के स्वर्गीय पुत्र श्रेष्ठ कुमार के नाम पर किया गया है. मौके पर कोलकाता से आये उद्योगपति रमेश निंगालिया ने […]

रानीगंज : रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल में नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का उद्घाटन कोलकाता के उद्योगपति जयदेव कुमार और चार्टर्ड एकाउटेंट फार्म के मालिक आरपी सलालपुरिया ने संयुक्त रूप से किया. यूनिट का नामकरण जयदेव कुमार के स्वर्गीय पुत्र श्रेष्ठ कुमार के नाम पर किया गया है.
मौके पर कोलकाता से आये उद्योगपति रमेश निंगालिया ने कहा कि वर्षो पहले जो पौधा आनंदलोक के संस्थापक देवकुमार सर्राफ ने लगाया था, वह विशाल वृक्ष बन गया है.
उद्योगपति जयदेव कुमार ने कहा कि वे श्री सर्राफ के साथ पिछले महीने मिदनापुर गये थे. उनका मिशन तथा जुनून देखकर उन्होंने दो करोड़ रुपया आंनदलोक को देने का निश्चय किया था. डमरूधर रावत ने कहा कि आनंदलोक नाम के अनुरूप आनंद बांट रहा है.
पत्रकार विश्वंभर नेवर ने सर्राफ के समाजिक कार्यो की जमकर तारीफ की. आनंदलोक के संस्थापक देवकुमार सर्राफ ने कहा कि दूसरे अस्पतालों में बाइपास सजर्री के लिये तीन से चार लाख रुपये लिये जाते हैं. लेकिन आनंदलोक अस्पताल में मात्र 85 हजार रुपये में बाइपास सजर्री की जाती है. दस रुपये में चश्मा प्रदान किया जाता है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए रानीगंज चेंबर आफ क ामर्स के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि श्री सर्राफ पूरी निष्ठा, लगन के साथ समाजिक कार्य करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें