Advertisement
बीबी कॉलेज के तीन सेंटर अधर में
आसनसोल : शिक्षण सत्र 2015-17 के लिए काजी नजरूल विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए, एम कॉम, एमएससी तथा एलएलएम के लिए ऑन लाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन नये विश्वविद्यालय से बर्दवान विश्वविद्यालय के 25 कॉलेजों की संबद्धता के कारण बीबी कॉलेज में संचालित तीन विषयों में स्नातकोत्तर सेंटर के लिए आवंटित सीटों […]
आसनसोल : शिक्षण सत्र 2015-17 के लिए काजी नजरूल विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए, एम कॉम, एमएससी तथा एलएलएम के लिए ऑन लाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
लेकिन नये विश्वविद्यालय से बर्दवान विश्वविद्यालय के 25 कॉलेजों की संबद्धता के कारण बीबी कॉलेज में संचालित तीन विषयों में स्नातकोत्तर सेंटर के लिए आवंटित सीटों के लिए न तो काजी नजरूल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है और न बर्दवान विश्वविद्यालय ने. ऑन लाइन नामांकन की लॉगिंग की अंतिम तिथि छह अगस्त है.
विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कॉलेज की तर्ज पर विश्वविद्यालय में भी नामांकन के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू की गयी है. कला संकाय में बंगाली भाषा में 45 सीटें, अंग्रेजी में 70 सीटें, हिंदी में 45 सीटें, राजनीतिक विज्ञान में 45 सीटें, इतिहास में 45 सीटें, एडुकेशन में 45 सीटें, दर्शन शास्त्र में 45 सीटें तय की गयी है. इसी तरह विज्ञान संकाय में गणित के लिए 40 सीटें, भौतिकी के लिए 20 सीटें, भूगोल के लिए 20 सीटें तथा अप्लाइड साइकोलॉजी के लिए 30 सीटें निर्धारित हैं.
वाणिज्य संकाय में एकाउंटेंसी के लिए 45 तथा एलएलएम के लिए 30 सीटें नामांकन के लिए रखी गयी है. सभी विषयों में नामांकन के लिए संबंधित विषयों में ऑनर्स की अनिवार्यता की गयी है तथा अंकों के आधार पर नामांकन सूची जारी करने का निर्णय लिया गया है.
सूत्रों ने कहा कि नामांकन के लिए ऑन लाइन लॉगिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आगामी छह अगस्त लॉगिंग की अंतिम तिथि है. लॉगिंग में किसी तरह की परेशानी होने पर विश्वविद्यालय के वेवसाइट पर हेल्प लाइन नंबर दिया गया है. उस नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है.
आगामी दस अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त व 14 अगस्त को नामांकन किया जायेगा तथा सामान्य स्थिति में 30 अगस्त से छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. नामांकन में स्पोर्ट्स कोटा भी शामिल किया गया है. यदि कोई छात्र या छात्राएं प्रादेशिक स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तो राज्य सरकार की खेल नीति के तहत उन्हें नामांकन में नंबरों की छूट मिल सकती है.
लेकिन बीबी कॉलेज में संचालित तीन विषयों में स्नातकोत्तर की सीटों के बारे में न तो बर्दवान विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है और न काजी नजरूल विश्वविद्यालय प्रशासन ने ही. बर्दवान विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि बीते 24 जून से बीबी कॉलेज की संबद्धता काजी नजरूल विश्वविद्यालय से हो गयी है.
इस कारण से इस कॉलेज में संचालित पीजी सेंटरों के नामांकन उसी विश्वविद्यालय में होगा. इधर काजी नजरूल विश्वविद्यालय सूत्रों का कहना है कि उन्हें इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
क्या कहते हैं टीचर इंचार्ज (बॉक्स)
इस संबंध में बीबी कॉलेज के टीचर इंचार्ज अमलेश चटर्जी ने कहा कि कॉलेज में हिंदी, भौतिकी व जियोलॉजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है. कॉलेज की संबद्धता के कारण इस कॉलेज में संचालित पीजी सेंटरों की सीटों को किसी भी विश्वविद्यालय में शामिल नहीं किया गया है.
उन्होंने गुरुवार को इस संबंध में काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की. उन्होंने स्वीकार किया कि इन सेंटरों में नामांकन का दायित्व केएनयू प्रशासन का ही है. उन्होंने कहा कि हिंदी में 30 सीटों, भौतिकी में 20 सीटों तथा जियोलॉजी में 20 सीटों के नामांकन की अधिसूचना कल विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेवसाइट पर डाल दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement