19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में हो बोनस का भुगतान

इसीएल हेडक्वार्टर पर ठेका श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन सांकतोड़िया : इसीएल आसनसोल दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन ने बुधवार को इसीएल मुख्यालय पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. यूनियन के महासचिव उमेश दुसाध, अध्यक्ष दुगाई मूमरू, सह सचिव सुदीप्ता पाल, कल्पनाथ निगम, रोबिन बाउरी, हृदय पाल, सीएन रहमान आदि ने नेतृत्व […]

इसीएल हेडक्वार्टर पर ठेका श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
सांकतोड़िया : इसीएल आसनसोल दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन ने बुधवार को इसीएल मुख्यालय पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. यूनियन के महासचिव उमेश दुसाध, अध्यक्ष दुगाई मूमरू, सह सचिव सुदीप्ता पाल, कल्पनाथ निगम, रोबिन बाउरी, हृदय पाल, सीएन रहमान आदि ने नेतृत्व किया.
महासचिव श्री दुसाध व सह सचिव सुश्री पाल ने कहा कि कंपनी में 80 फीसदी कोयला उत्पादन ठेका श्रमिक कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही है. हाइपावर कमेटी ने कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका श्रमिकों को चार श्रेणियों में बांट कर उनकी मजदूरी तय की.
सम्मानजनक मजदूरी तय होने के बाद भी यह निर्णय श्रमिकों के हितों के विपरीत तथा समान कार्य के लिए समान वेतन के नियम के खिलाफ है. ठेका श्रमिक समान कार्य के लिये समान मजदूरी के लिये प्राप्त अधिकार खो रहे है.
हाई पावर कमेटी द्वारा नयी मजदूरी लागू कराने की मांग को लेकर कंपनी पर लगातार दबाब बनता रहा. अंतत: कंपनी को झुकना पड़ा और सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक ठेका श्रमिक का बैंक एकाउंट, सीएमपीएफ एकाउंट व फार्म बी रजिस्टर तैयार करे. उन्होंने कहा कि इसीएल की सुरक्षा में लगे निजी सुरक्षा गार्डो के लिये भी हाई पावर कमेटी निर्धारित दर को प्रबंधन ने खारिज कर दिया है.
इसीएल प्रबंधन इस सिलसिले में इसी वर्ष मार्च में अस्वीकार पत्र दे दिया है. इन सुरक्षा गार्डो को सीएमपीएफ के तहत लाया गया. राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी इन्हें काम करना पड़ता है. जबकि उसका अतिरिक्त पैमेंट नहीं किया जाता. सभी ठेका श्रमिकों को बोनस दिये जाने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें