Advertisement
फर्जी निकासी में दो गिरफ्तार
आद्रा : महाराष्ट्र पुलिस ने दो एटीएम हेकर मोहन बाउरी एवं विश्वरुप महतो को बुधवार की देर शाम आठड़ा स्टेट बैंक के समक्ष गिरफ्तार किया. मोहन आद्रा थाना अंतर्गत बाबू ग्राम पंचायत अधीन डूमड़ा खोली गांव का निवासी है. अठड़ा ग्राम पंचायत में जीविका सेवक पद पर कार्यरत है. विश्वास आद्रा थाना अंतर्गत जोड़सा गांव […]
आद्रा : महाराष्ट्र पुलिस ने दो एटीएम हेकर मोहन बाउरी एवं विश्वरुप महतो को बुधवार की देर शाम आठड़ा स्टेट बैंक के समक्ष गिरफ्तार किया. मोहन आद्रा थाना अंतर्गत बाबू ग्राम पंचायत अधीन डूमड़ा खोली गांव का निवासी है. अठड़ा ग्राम पंचायत में जीविका सेवक पद पर कार्यरत है.
विश्वास आद्रा थाना अंतर्गत जोड़सा गांव का निवासी है. महाराष्ट्र के कोलापुर जिले के गाठइलगंज थाने के सब इंस्पेक्टर श्रीराम ए पड़व आद्रा थाना पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि कोलापुर जिले के इंसल फरनजी के निवासी से एटीएम कार्ड के नवीनीकरण के नाम पर उससे एटीएम कार्ड का सुरक्षित पिन कोड नंबर मांगा गया था. उसके बाद उसके बैंक खाते से लाखों रुपये की फर्जी निकासी मोहन बाउरी के खाते में की गयी. मोहन ने विश्वरुप की संलिप्तता बतायी.
इस गिरोह का मास्टर माइंड आद्रा रेल मार्केट निवासी उमंग अग्रवाल एवं आद्रा मनीपुर निवासी वनमाली महतो है. दोनों फरार हैं. उमंग बंगलोर में कंप्यूटर की पढ़ाई की है. इंटरनेट पर कई तरह के कार्यो पर पारंगत है. वर्तमान में आद्रा वनीयालोल में इंटरनेट एवं मोबाइल के सीम कार्ड का व्यापार करते है. इससे पहले भी उमंग को फरजी मामले में पुलिस गिरफ्तार किया था. वह जमानत पर छूट गया. इस बार महाराष्ट्र पुलिस ने इन चारों के खिलाफ आईपीसी 420 आईटी एक्ट 66सी/डी की धारा के तहत प्राथमिकी की है.
अभिषेक की सभा की तैयारी जोरों पर
आद्रा : यूथ तृणमूल के अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी की सभा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. दुबारा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को सभा होगी. बारिश के मद्देनजर मंच के 200 मीटर इलाके पर तिरपाल लगाया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी. संगठन सचिव सुशांत महतो ने बताया कि इस सभा का आयोजन 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाली शहीद सभा की सफलता के लिए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement