10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडी पेश होगी आज, वामनेता मिले पीड़िता से

पानागढ़ : वीरभूम जिले के सात्तौर कांड की पीड़िता हेतान्नूसा की जमानत के मामले में जिला कोर्ट ने पुलिस से शुक्रवार को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया था. बुधवार को कोर्ट ने इसकी तिथि 13 जुलाई निर्धारित की थी. उनके अधिवक्ता ने गुरुवार को कोर्ट के समक्ष यह मामला उठाते हुए कहा कि […]

पानागढ़ : वीरभूम जिले के सात्तौर कांड की पीड़िता हेतान्नूसा की जमानत के मामले में जिला कोर्ट ने पुलिस से शुक्रवार को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया था. बुधवार को कोर्ट ने इसकी तिथि 13 जुलाई निर्धारित की थी. उनके अधिवक्ता ने गुरुवार को कोर्ट के समक्ष यह मामला उठाते हुए कहा कि रमजान का महीना है. पीड़िता व उसकी सास को जेल में काफी परेशानी हो रही है. इस कारण शीघ्र केस डायरी मांगी जाये.
कोर्ट ने पुलिस अधिकारी को शुक्रवार को केस डायरी जमा करने को कहा. इधर सिउड़ी संशोधनागर में गुरुवार को वाम दलों के प्रतिनिधियों ने पीड़िता से मुलाकात की. तीन विधायकों सहित सात नेता इसमें शामिल थ. जेल अधीक्षक ने दो लोगों को मिलने की अनुमति दी. लेकिन शिष्टमंडल ने सात की संख्या में मिलने का प्रस्ताव रखा. इसे खारिज कर दिया गया. काफी देर तक वहां बैठे रहने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने तीन विधायकों के जाने की बात कहीं. लेकिन जेल अधीक्षक दो की संख्या पर ही अड़े रहे. नेतृत्व कर रहे मुख्य नेता अनिसूर रहमान ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र को फोन कर घटना से अवगत कराया. श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इसकी शिकायत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने फोन किया. तब जाकर वाम प्रतिनिधि दल संशोधनागार में पीड़िता से मिल पाये. उन्होंने कहा कि उच्च नेताओं को अवगत करायेंगे. जिला सचिव डॉ राम चंद्र डोम आदि भी शामिल थे.
मारपीट में दो गिरफ्तार
आसनसोल. बाराबनी में पुराने रंजिश के तहत घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में जामुड़िया थाना पुलिस ने दो आरोपी अरुप राय तथा अर्चना राय को गिरफ्तार कर उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया.
ट्रक खलासी की मौत
नितुड़िया. नितुड़िया थाना अंतर्गत मदनडीह स्थित शाकम्बरी स्पंज आयरन कारखाना में ट्रक खलासी राजमोहन यादव (30) की मौत ट्रक से गिर जाने से गुरुवार को हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरु लिया सदर हॉस्पिटल भेज दिया. कारखाना में कई ट्रकों से अनलोडिंग का काम चल रहा था. इसी बीच खलासी ट्रक की छत से गिर कर घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें