14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर में होगा चालू

सार्थक पहल. ट्रामा सेंटर के लिए 80 लाख आवंटित आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के निर्माण मद तथा लिफ्ट के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 80 लाख रुपये का आवंटन किया है. इस राशि के आवंटन के बाद इसका निर्माण शीघ्र पूरा होने तथा अक्टूबर तक इसके खुल जाने […]

सार्थक पहल. ट्रामा सेंटर के लिए 80 लाख आवंटित
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के निर्माण मद तथा लिफ्ट के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 80 लाख रुपये का आवंटन किया है. इस राशि के आवंटन के बाद इसका निर्माण शीघ्र पूरा होने तथा अक्टूबर तक इसके खुल जाने की संभावना है. लिफ्ट बनाने के लिये एक माह के भीतर टेंडर भी जारी किया जायेगा.
सूत्रों ने बताया कि ट्रामा सेंटर के निर्माण में अब तक दो करोड़ 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी होने तथा शेष बचे कार्य के लिए राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण काम लटका पड़ा था. श्रम मंत्री मलय घटक ने बताया कि फंड की कमी के कारण ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था. इसके लिये 80 लाख रुपये आवंटित किया गया है. यहां लेवल टू का ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है. बीते 25 जून को राज्य स्वास्थ्य निदेशालय की टीम ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का दौरा किया था.
टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार तथा इमरजेंसी विभाग की खस्ताहालत पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रामा सेंटर भवन में शीघ्र इमरजेंसी विभाग को शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. अस्पताल के अन्य विभागों को भी शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. लेकिन ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के साथ फंड की कमी के कारण इसके चालू होने पर भी ग्रहण लग चुका था. जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने बताया कि ट्रामा सेंटर के लिये राशि आवंटित हो चुकी है.
लिफ्ट तथा निर्माण कार्य पूरा करने पूरा करने का प्रयास जा रहा है. ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य पूरा होते ही यहां इमरजेंसी विभाग को शिफ्ट कर इमरजेंसी सेवा चालू की जायेगी ताकि आपातकाल में लाये गये मरीजों का इलाज सही तरीके से हो सके. ट्रामा सेंटर के लिये चिकित्सकों के साथ नर्सिग स्टाफों की भी भर्ती की जायेगी.
जिला अस्पताल परिसर में मौजूद डेढ़ एक ड़की भूमि पर जिला अस्पताल के नये भवन का निर्माण शुरू किया जायेगा. जिसका निर्माण कार्य आठ से नौ माह में पूरा कर जिला अस्पताल के कई विभागों में उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिये कई विभागों को इसमें शिफ्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें