7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज: मिनी बस कर्मियों को मिला बोनस

रानीगंज. मिनी बस संगठन कार्यालय में मंगलवार को रानीगंज के 59 स्थायी तथा 19 बदली मुसलिम मिनी बस कर्मियों को ईद का बोनस दिया गया. मौके पर आसनसोल सब डिविजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन रानीगंज शाखा की सचिव हीना खातून, निजी बस ऑनर्स एसोसियेशन की ओर से चांदू मित्र आदि उपस्थित थे. हीना खातून ने […]

रानीगंज. मिनी बस संगठन कार्यालय में मंगलवार को रानीगंज के 59 स्थायी तथा 19 बदली मुसलिम मिनी बस कर्मियों को ईद का बोनस दिया गया. मौके पर आसनसोल सब डिविजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन रानीगंज शाखा की सचिव हीना खातून, निजी बस ऑनर्स एसोसियेशन की ओर से चांदू मित्र आदि उपस्थित थे.

हीना खातून ने बताया कि मिनी बस कर्मियों को बीते वर्ष की तुलना में 50 रुपये अधिक बोनस दिया गया. बदली कर्मियों को 900-1550 रुपये बोनस दिया गया जबकि स्थायी बस कर्मियों में चालक को 3575 रुपये, कंडक्टर को 2225 रुपये तथा खलासी को 2176 रुपये बोनस दिया गया. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के समय और दो माह का अतिरिक्त बोनस दिया जायेगा.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी

जामुड़िया. निंघा एमपीआइ स्थित वीर सांवरकर क्लब में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. जामुड़िया भाजपा मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, जामुड़िया भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, कुश चटर्जी, विनय झा, शिवबली सिंह, एनके पांडे, सुमीत सिंह आदि उपस्थित थे.

दूसरी ओर पुनियाटी वर्कशॉप स्थित भाजयुमो कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर डॉ पी पाठक, संतोष सिंह, काली चटर्जी, मलय चक्रवर्ती, राजू बाउरी, दुलाल चटर्जी आदि उपस्थित थे. डॉ पाठक ने कहा कि भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बदौलत ही जम्मू काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

निर्वाचन फार्म लेने की प्रक्रिया संपन्न

जामुड़िया. इसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया अंतर्गत नॉर्थ सियारसोल कोलियरी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की परिचालन कमेटी के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को भारी पुलिस कर्मियों के मौजूदगी में हुयी.

कुल नौ सीटों के लिये होने वाले चुनाव के लिये तृणमूल समर्थित 13 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म उठाये. मौके पर टीएमसी के जामुड़िया ब्लॉक एक के अध्यक्ष पूर्णशशि राय, सुजीत तपादार, सव्यसांची चक्रवर्ती, सह काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

दूसरी ओर जामुड़िया सीटू नेता मनोज दत्ता ने बताया कि सीटू ने 20 नामांकन फार्म ऑन लाइन पद्धति से लिये. नामांकन फार्म जमा देने की अंतिम तिथि बुधवार को है. चुनाव 24 जुलाई को होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें