19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से छेड़खानी पति पर हमला

कुल्टी : अपर कुल्टी पुनुडी निवासी तपन मांजी ने अपने ही गांव के निवासी उज्जवल मांजी को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उज्जवल को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा […]

कुल्टी : अपर कुल्टी पुनुडी निवासी तपन मांजी ने अपने ही गांव के निवासी उज्जवल मांजी को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उज्जवल को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि तपन उज्जवल की पत्नी के साथ अक्सरहां छेड़खानी करता था. कई बार मना करने के बाद भी वह बाज नहीं आ रहा था. इधर उसने लगातार छेड़खानी शुरू कर दी थी. तंग आकर उज्जवल रविवार की शाम तपन के घर चला गया तथा उससे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा. गुस्से में आकर तपन ने सब्जी काटनेवाले पहसुल से उसके सर पर हमला कर दिया.
लहुलूहान अवस्था में उज्जवल वहां बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय निवासी उसे पहले बराकर सरकारी अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भरती किया गया है. इस संबंध में कुल्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने कई बार तपन को पकड़ने के लिये उसके घर पर छापामारी की परंतु वह फरार है. इस घटना के बाद से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है.
एसजीडब्ल्यू में प्रभार लिया आरएन दास ने
कुल्टी. इस्को स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक आरएन दास ने सोमवार को सेल ग्रोथ वर्क्‍स के कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. इसके उपरांत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के मैदान में सुबह 11 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. उनके साथ उपमहाप्रबंधक (आईसी)वीआरके राव, एजीएम (कार्मिक व प्रबंधक ) जीतेंद्र कुमार, कुल्टी हाइ स्कूल, कुल्टी गल्र्स हाइ स्कूल, केंदवा उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वृक्ष लगा कर पर्यावरण के विकास में अपना योगदान दिया. तत्पश्चात श्री दास ने अधिकारियों के साथ कारखानों के साथ ही नगर का मुआयना किया. श्री दास ने कहा कि कारखाने में एनएफ फाउंड्री, स्टील फांउड्री तथा मशीन शॉप मिलकर अच्छा उत्पादन कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें