10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का करें विरोध

आद्रा : पुलिस के अत्याचार से परेशान होकर आद्रा थाना अंतर्गत आठड़ा ग्राम पंचायत की मेटा पाड़ा से पलायन करनेवाले वामपंथी कर्मियों को वापस घर लौटाने की दिशा में वामपंथी महिलाओं की टीम ने गांव का दौरा किया. टीम की सदस्यों ने मेटा पाड़ा गांव के मनसा मंदिर में बैठ कर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. […]

आद्रा : पुलिस के अत्याचार से परेशान होकर आद्रा थाना अंतर्गत आठड़ा ग्राम पंचायत की मेटा पाड़ा से पलायन करनेवाले वामपंथी कर्मियों को वापस घर लौटाने की दिशा में वामपंथी महिलाओं की टीम ने गांव का दौरा किया.
टीम की सदस्यों ने मेटा पाड़ा गांव के मनसा मंदिर में बैठ कर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. सभी को पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ एक होकर प्रतिवाद करने को कहा. मालूम हो कि पिछले 13 मई को रात आठड़ा मेटा पाड़ा बस्ती में स्थित मनसा मंदिर में पुलिसकर्मी जूता पहन कर घुस गये थे. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था.
इस क्रम में दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया था. 15 मई को बड़ी संख्या में पुलिस गांव में पहुंची और दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया. पुलिसिया आतंक से ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया. पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य बस्ती पहुंचे और सभी को एक होकर प्रतिवाद करने को कहा. आद्रा थाना का भी घेराव किया गया. इसी बीच पुलिस ने गांव से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
उसे कोर्ट से जमानत मिल गयी. गणतांत्रिक महिला समिति की वरिष्ठ नेत्री अंजू कर, विधायक देवलिना हेमरोज, विलासवाला सहीस, अंजरा राय सहित कई वरिष्ठ महिला नेत्री मेटा बस्ती पहुंची. सभी को एक होकर अन्याय का प्रतिवाद करने को कहा. जरुरत पड़ने पर ग्रामीणों के साथ पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ एक होकर आंदोलन करने का आश्वासन भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें