Advertisement
सैकड़ों कच्चे मकान ध्वस्त
पानागढ़ : शनिवार की रात हुई भारी बारिश के कारण बर्दवान जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. जिले के कई ब्लॉक क्षेत्रों में एक हजार से ज्यादा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये. बारिश के कारण जिले के दुकान, बाजार ऑफिस बंद रहे. सरकारी विभाग भी शनिवार को अघोषित रुप से बदं रहे. बर्दवान सदर (उत्तर), […]
पानागढ़ : शनिवार की रात हुई भारी बारिश के कारण बर्दवान जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. जिले के कई ब्लॉक क्षेत्रों में एक हजार से ज्यादा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये. बारिश के कारण जिले के दुकान, बाजार ऑफिस बंद रहे.
सरकारी विभाग भी शनिवार को अघोषित रुप से बदं रहे. बर्दवान सदर (उत्तर), बर्दवान दक्षिण, कालना, कटवा महकमा क्षेत्र के कई इलाके जलमगA हो गये. सैकड़ों मकान ध्वस्त हो गये. आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों की संख्या प्राय: एक हजार से उपर पहुंच गयी है. बर्दवान जिला राहत बचाव विभाग के जिला अधिकारी मृत्युंजय हलदर ने बताया कि मानसूनी बारिश से हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट बनायी जा रही है.
अभी तक पूरेजिले में हुए नुकसान की संपूर्ण रिपोर्ट नहीं मिल पायी है, लेकिन अभी तक जो खबरें आयी है उसके अनुसार मुख्य रुप से ग्रामीण क्षेत्र के 714 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. संपूर्ण रुप से प्राय 95 कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. सबसे ज्यादा नुकसान वाले महकमा क्षेत्र कटवा, कालना तथा बर्दवान सदर के गुसकड़ा , मेमारी , भतार आदि है.
कटवा शहर के ज्यादातर भागों मे जल जमाव हो गया है. बर्दवान शहर समेत पानागढ़ क्षेत्र में भी जल जमाव के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुख्य रुप से सब्जी की फसलों का नुकसान हुआ है. हालांकि कृषि विभाग की रिपोर्ट अभी नहीं मिल पायी है. अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में राहत सामग्री मौजूद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement