Advertisement
31 जुलाई तक खुल जायेंगी कृषि मंडियां
मुख्यमंत्री के बर्दवान जिले के दौरे को लेकर रेस हुए मंत्री अद्यतन जानकारी न देने का आरोप लगाया कई विधायकों ने पानागढ़ : राज्य के कृषि मंत्री अरुप राय ने अपने बर्दवान जिला दौरा के क्रम में कृषि बाजार को मूर्त रुप देने की कवायद शुरु कर दी है. कई ब्लॉक में कृषि बाजार के […]
मुख्यमंत्री के बर्दवान जिले के दौरे को लेकर रेस हुए मंत्री
अद्यतन जानकारी न देने का आरोप लगाया कई विधायकों ने
पानागढ़ : राज्य के कृषि मंत्री अरुप राय ने अपने बर्दवान जिला दौरा के क्रम में कृषि बाजार को मूर्त रुप देने की कवायद शुरु कर दी है. कई ब्लॉक में कृषि बाजार के भवन आदि बन कर तैयार है. लेकिन अबतक उन्हे चालू नहीं किया जा सका है.
बीडीए हॉल में कृषि मंत्री श्री राय ने जिले के समस्त विधायकों, पंचायत समिति अध्यक्ष, बीडीओ, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
विधायकों ने मंत्री के समक्ष नाराजगी जताते हुए कहा कि जो कृषि मंडी तैयार हो चुकी है और जो निर्माणाधीन है, उनकी जानकारी प्रशासन द्वारा उन्हें नहीं दी जाती है. मंत्री श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के तहत कार्य हो रहा है. वे मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करेंगे.
विधायकों ने कहा कि सुरक्षा गार्ड की भरती की गयी है जो राज्य पुलिस के उच्चधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुरुप हो रहा है. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक जो किसान मंडी तैयार हो गयी हैं, उन्हें चालू कर देना होगा. भातार, गलसी एक, मेमारी एक, केतुग्राम एक व दो, बर्दवान एक, कालना एक, जमालपुर एवं पूर्वस्थली एक ब्लॉक में किसान मंडी तैयार है.
उल्लेखनीय है कि इस दौरान पूर्वस्थली एक में तैयार किसान मंडी समेत कई किसान मंडियों के निर्माण के बावजूद सड़क तैयार नहीं हो पायी है. मंत्री ने कहा कि अभी तक जो किसान मंडी चालू हुई है, उक्त मंडियों से किसानों से सीधे तौर पर राज्य सरकार ने 21 जून तक 37 हजार 215 टन धान की खरीदारी की है. 20 हजार 776 कृषकों से उक्त धान खरीदा गया है. किसान मंडी में मौजूद समस्त स्टॉल को धान वितरण करने का निर्देश दिया गया है.
प्रत्येक ब्लॉक में मल्टी पर्पज कोल्ड स्टोर के निर्माण को लेकर भी बातचीत चल रही है. इस वर्ष के अंत तक कई ब्लॉक में कोल्डस्टोर खोल दिया जायेगा. बर्दवान जिला कृषि प्रधान क्षेत्र व धान, पाट के अलावे अन्य फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. कालना में इन फसलों के रख रखाव के लिए आधुनिक कोल्ड स्टोर का निर्माण हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement