Advertisement
बमबाजी, फायरिंग, घर में तोड़फोड़
दो रिवॉल्वर,15 जिंदा बम बरामद, 11 लिये गये हिरासत में हरिपुर/अंडाल : डाल थाना अंतर्गत सिदूली कोलियरी स्थित शंकरपुर पैच के कोयला डीपो में कोयला लोडिंग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में सोमवार को जम कर संघर्ष हुआ. बमबाजी व फायरिंग के बाद कई घरों में तोड़फोड़ की गयी. थाना प्रभारी उदय शंकर […]
दो रिवॉल्वर,15 जिंदा बम बरामद, 11 लिये गये हिरासत में
हरिपुर/अंडाल : डाल थाना अंतर्गत सिदूली कोलियरी स्थित शंकरपुर पैच के कोयला डीपो में कोयला लोडिंग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में सोमवार को जम कर संघर्ष हुआ. बमबाजी व फायरिंग के बाद कई घरों में तोड़फोड़ की गयी. थाना प्रभारी उदय शंकर घोष के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर स्थिति नियंत्रित किया. इस दौरान कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.
दो रिवाल्वर समेत 15 जिंदा बम बरामद किये गये हैं. घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (इस्ट) अमिताभ माइती, सहायक पुलिस आयुक्त (इस्ट) सुब्रत दे आदि घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस कैंप की अस्थायी तैनाती की गयी है.
कोलियरी सूत्रों ने बताया कि संघर्ष कोलियरी से कोयले के उठाव को लेकर है. कोलियरी से कृष्णा गुप्ता को 11 सौ टन तथा बनारसी अग्रवाल को नौ सौ टन कोयले का डीओ मिला है.
दोनों ही तृणमूल से जुड़े हैं तथा कोयले का उठाव पहले करना चाहते हैं. श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेता की अनुमति से अपना कोयला उठाने के लिए ट्रकों को डीपो में भेजा था. वहां से सूचना मिली कि कांटा मशीन खराब होने के कारण कोयले की लदाई नहीं होगी. इसके बाद उनके ट्रक वापस आ रहे थे कि कृष्णा गुप्ता, धनेश्वर तिवारी, उत्तम सिंह आदि समर्थकों के साथ आ गये तथा बमबारी शुरू कर दी. इसके बाद वे लौट आये. उनका आरोप है कि इसके पहले भी श्री गुप्ता ने उन्हें कोयला लोडिंग करने से रोक दिया था. वह कोलियरी में वर्चस्व कायम करना चाहता है ताकि सारा कोयला वहीं उठाये. यदि उन्हें कोयला उठाने का मौका नहीं मिला तो उन्हें काफी घाटा होगा.
इधर श्री गुप्ता ने बताया कि सोमवार को उनके कोयले की लोडिंग निर्धारित थी. 20 टन कोयला के लिए उन्होंने छह ट्रकों को कोलियरी में भेजा था. पैच प्रबंधक ने कहा कि कांटा मशीन खराब होने के कारण लोडिंग नहीं होगी. वे वापस आ ही रहे थे कि श्री अग्रवाल के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने हमला कर दिया. जम कर बमबाजी की. पुलिस के आने के बाद उनकी जान बची. इसके बाद भी श्री अग्रवाल ने उखड़ा स्थित उनके आवास पर भी धावा बोला. घर में तोड़फोड़ की गयी. विरोध करने पर फायरिंग भी की गयी. श्री अग्रवाल कोलियरी में आतंक फैला कर पूरे कोयले का उठाव करना चाहता है.
थाना प्रभारी श्री घोष ने कहा कि संघर्ष की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तथा दोनों गुटों को खदेड़ा. दोनों पक्षों से 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनमें राहुल सिंह, गुड्डू पासवान, लालटू काजी, राजा पासवान, शेख अब्दुल तथा मोहम्मद वासिम मुख्य हैं. दो रिवाल्वर, कई कारतूस व 15 जिंदा बम बरामद किये गये हैं. किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केंदा क्षेत्रीय महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा कि उक्त कोलियरी से दो हजार टन कोयले की बिक्री सड़क मार्ग से करने का ऑफर निकाला गया था. सोमवार को 120 टन कोयले की लोडिंग होनी थी. इसके पहले ही बमबाजी व फायरिंग होने लगी. लोडिंग नहीं हो सका. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है. शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
पांडेश्वर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि कृष्णा गुप्ता माकपा कर्मी तथा उखड़ा पंचायत का उप प्रधान था. धनेश्वर तिवारी क्रिमनल है. जिस पर कई मामले चल रहे है. दोनों का पार्टी से कोई संबंध नहीं है. डिपो का कार्य पार्टी से जुड़े कर्मी ही करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement