Advertisement
40 फीसदी कैंसर तंबाकू से
आसनसोल में एनसीसी कैडेटों ने दिखायी सामाजिक प्रतिबद्धता विश्व दिवस पर एनसीसी ने निकाली जागरूकता रैली पोस्टर, प्ले कार्ड के माध्यम से कैडेटों ने किया जागरूक आसनसोल : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को एनसीसी 10 वीं बंगाल बटालियन ने सृष्टि नगर के समीप से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सृष्टि नगर से आरंभ […]
आसनसोल में एनसीसी कैडेटों ने दिखायी सामाजिक प्रतिबद्धता
विश्व दिवस पर एनसीसी ने निकाली जागरूकता रैली
पोस्टर, प्ले कार्ड के माध्यम से कैडेटों ने किया जागरूक
आसनसोल : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को एनसीसी 10 वीं बंगाल बटालियन ने सृष्टि नगर के समीप से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सृष्टि नगर से आरंभ होकर चांदमारी समेत विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा कर वापस सृष्टि नगर के समीप समाप्त हुई.
इस दौरान कैडटों ने हाथों में पोस्टर लेकर लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के साथ-साथ तंबाकू छोड़ने के लिये जागरूक करने का प्रयास किया.
रैली का नेतृत्व कर रहे एनसीसी 10 वीं बंगाल बटालियन के सीओ कर्नल अजय सिंह ने बताया कि तंबाकू के सेवन से कैंसर तथा कई बिमारियां होती है. जबकि इससे लगातार सेवन से स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचता है.
तंबाकू के सेवन से 40 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जो कैंसर से जूझ रहे हैं. जबकि कुछ लोग तनाव आदि का बहाना कर तंबाकू तथा सिगरेट, बीड़ी का सेवन करते हैं. जिससे फायदा नहीं होकर तनाव से मुक्ति का बहाना लत में तब्दील हो जाता है. जिसे छोड़ने में ही भलाई है.
उन्होंने बताया कि एनसीसी द्वारा लोगों को कई सामाजिक मुद्दों पर जागरूक कर एक अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया जाता है. मौके पर एनसीसी 10 वां बंगाल बटालियन के सुबेदार मेजर रामचंदर सिंह, सुबेदार शशि पाल, सुबेदा बी उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement