Advertisement
उच्च माध्यमिक परीक्षा में स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, स्टूडेंट्स के चेहरे खिले
आसनसोल/बर्नपुर : उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्र वार को जारी हुआ. सुबह से ही स्कूलों में परीक्षार्थियों व उनके गाजिर्यनों की भीड़ स्कूल परिसरों में जमा थी. अधिसंख्य स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा. ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन किया. स्कूल से 96 विद्यार्थियों […]
आसनसोल/बर्नपुर : उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्र वार को जारी हुआ. सुबह से ही स्कूलों में परीक्षार्थियों व उनके गाजिर्यनों की भीड़ स्कूल परिसरों में जमा थी. अधिसंख्य स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा.
ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल
आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन किया. स्कूल से 96 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी उत्तीर्ण हुए. स्कूल के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या आठ है. 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थी हैं.
16 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक तथा 31 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. विज्ञान संकाय में प्रथम व स्कूल टॉपर इंद्रजीत मंडल ने 476 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. विज्ञान संकाय में स्कूल में द्वितीय स्थान 475 अंक प्राप्त कर सिनचन सिद्ध अधिकारी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आर्यमन मंडल ने 467 अंक प्राप्त किया.
कला संकाय में प्रथम स्थान तृषा मुखर्जी ने 441 अंक प्राप्त कर किया. द्वितीय स्थान चित्रयुद्ध सान्याल ने 436 अंक तथा तृतीय स्थान अभिषेक मुखर्जी ने 428 अंक प्राप्त कर किया. स्कूल के प्रचार्य डॉ रबीन्द्र नाथ साव ने विद्यार्थियों के सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
दयानंद विद्यालय हाई स्कूल
आर्य समाज द्वारा संचालित दयानंद विद्यालय हाई स्कूल के छात्रों ने उच्च माध्यमिक के परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. स्कूल के कला संकाय में परीक्षा देने वाले 50 छात्रों में 47 उत्तीर्ण हुए.
जबकि कॉमर्स से परीक्षा देने वाले 127 में 113 छात्र सफल हुए. कॉमर्स के मोहम्मद आमिर हमजा अंसारी ने 450 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 433 अंक प्राप्त कर शुभम गुप्ता तथा 426 अंत हासिल कर शुभम कुमार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. कला संकाय में प्रथम रहे अभिषेक प्रसाद ने 388 अंक, द्वितीय रहे विकास कुमार पासवान ने 370 अंक तथा तृतीय रहे मोहम्मद आबिद अंसारी ने 368 अंक प्राप्त किये.
स्कूल के प्रधानाध्यापक मृत्यूंजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 छात्रों ने स्टार अंक, कॉमर्स में 86 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 17 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. आट्र्स में 23 छात्र प्रथम श्रेणी व 24 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. स्कूल सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई दी.
डीएवी हाई स्कूल
डीएवी हाई स्कूल से कुल 185 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 175 उत्तीर्ण हुए. साइंस से 63 छात्रों ने परीक्षा दी. जिसमें 57 ने सफलता प्राप्त की. इसमें 450 अंक प्राप्त कर विवेक कुमार त्रिपाठी स्कूल टॉपर बने. साइंस में 415 अंक लेकर फारूख अंसारी दूसरे तथा 400 अंक लेकर जीतू बर्मन ने तीसरे स्थान पर रहे. कॉमर्स संकाय में 68 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सभी सफल हुए.
414 अंक लेकर अमित साव पहले, 413 अंक लेकर अमन शर्मा दूसरे व 404 अंक लेकर शुभम शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. कला संकाय में 54 परीक्षा देने वालों में से 50 सफल हुए. 377 अंक प्राप्त कर आनंद बर्णवाल पहले, 376 अंक प्राप्त कर अभिषेक साव दूसरे तथा 368 अंक प्राप्त कर विकास प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे. 29 छात्रों ने स्टार अंक, प्रथम श्रेणी में 120 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 52 तथा 03 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए है. स्कूल के शिक्षक प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को शुभकामना दी है.
आर्य कन्या उच्च विद्यालय
आर्य कन्या उच्च विद्यालय में परीक्षा देने वाली 126 छात्रओं में से 118 ने सफलता प्राप्त की. जिसमें साइंस में 29 में 25, कॉमर्स में 54 में 53 तथा आट्र्स संकाय में 43 में 40 छात्राएं उत्तीर्ण हुई.
साइंस में 388 अंक के साथ सुरभि शर्मा पहले, 374 अंक पाने वाली करूणा भगत द्वितीय व 373 अंक लेकर रजनी दास बर्णवाल तृतीय स्थान पर रही. कॉमर्स में दो छात्राएं नन्ही बर्णवाल तथा सुचित्र कुमारी ने 432 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, राखी कुमारी ने 407 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. आट्र्स में उल्का ठाकुर ने 434 अंक प्राप्त कर प्रथम, स्वाति शर्मा ने 426 अंक लेकर दूसरा व आरशी बानो ने 413 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्कूल की प्रचार्या उर्मिला ठाकुर ने शुभकामना दी है.
जौहरमल जालान इंस्टीट्यूशन
जौहरमल जालान इंस्टीट्यूशन के 160 छात्रों में 87 छात्रों ने सफलता प्राप्त की. स्कूल में कॉमर्स में विजय कुमार पासवान ने 389 अंक लेकर पहला, 365 अंक प्राप्त कर आट्र्स के संतोष कुमार पंडित प्रथम तथा 339 अंक लेकर कॉमर्स के आकाश कुमार भगत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
धादका एनसी लाहिड़ी स्कूल
धादका एनसी लाहिड़ी स्कूल से कुल 261 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 233 सफल हुए. स्कूल में प्रथम कॉमर्स के महेश रूईदास ने 465 अंक, द्वितीय स्थान मामोनी माजी ने 422 अंक व तीसरा स्थान प्रियंका सिंह ने 420 अंक प्राप्त किया. स्कूल से कुल 29 ने स्टार अंक तथा 124 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल किया.
उमा रानी गोराई गल्र्स हाई स्कूल
उमा रानी गोराई गल्र्स हाई से इस वर्ष कुल 117 छात्रओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी सफल हुई. स्कूल में टॉपर स्थान विज्ञान संकाय प्रथम स्थान सोहीनी सरकार ने 471 अंक, आट्र्स की तनीमा पाल ने 460 प्राप्त कर आट्र्स में प्रथम तथा कॉमर्स में प्रथम स्थान शिखा साहा ने 400 अंक प्राप्त किया.
आसनसोल रहमानिया हाई स्कूल
आसनसोल रहमानिया हाई स्कूल से इस वर्ष 410 ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा दी थी. जिसमें 363 सफल हुए. स्कूल में प्रथम आफरीन परवीन तथा दूसरा स्थान उमे कुसुम ने 433 अंक प्राप्त किया.
हाजी कदम रसूल हाई स्कूल
हाजी कदम रसूल हाई स्कूल के कुल 259 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 245 सफल हुए. स्कूल में प्रथम स्थान सादीया शमीम ने 444 अंक तथा दूसरा स्थान आफरीन खातून ने 431 अंक प्राप्त किया.
आसनसोल ईदगाह हाई स्कूल
आसनसोल ईदगाह हाई स्कूल से इस वर्ष कुल 22 ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा दी थी. जिसमें 11 ने सफलता प्राप्त की. स्कूल में प्रथम स्थान हुसने आरा ने 419 अंक तथा दूसरा स्थान आसीफा परवीन ने 391 अंक प्राप्त किया.
बर्नपुर ब्वायज हाई स्कूल
बर्नपुर ब्वायज हाई स्कूल से इस वर्ष कुल 141 छात्रों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी थी. जिसमें 125 को सफलता मिली. स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद जसीमुद्दीन ने 442 अंक प्राप्त किया. वहीं दूसरा स्थान 441 अंक प्राप्त कर शुभम प्रसाद ने तीसरा स्थान 425 अंक प्राप्त कर मोहातीश आलम ने हासिल किया. वहीं स्कूल के 19 छात्रों को स्टार अंक, ए पल्स अंक 12 तथा 22 छात्रों को ए ग्रेड प्राप्त हुआ.
बर्नपुर गल्र्स हाई स्कूल
बर्नपुर गल्र्स हाई स्कूल से 142 छात्रओं ने इस वर्ष हायर सेकेंडरी की परीक्षा दी थी. जिसमें 119 सफल हुई. आट्र्स की सुमन लता राम ने 433 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, साइंस की सुस्मिता मोदक ने 421 अंक हासिल कर द्वितीय तथा आट्र्स की छात्र स्नेहा श्रीवास्तव ने 402 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.
बारी विद्यालय हाई स्कूल
बारी विद्यालय हाई स्कूल के छात्रों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. स्कूल से कुल 169 ने परीक्षा दी थी. जिसमें 84 को सफलता मिली. स्कूल में प्रथम स्थान रोशन कुमार निशाद ने 376 अंक, दूसरा स्थान अजय कुमार ने 371 तथा तीसरा स्थान शुभम सरोज ने 362 अंक हासिल किया.
आदर्श विद्यालय गल्र्स
रामबांध आदर्श विद्यालय गल्र्स हाई स्कूल हाई स्कूल से इस वर्ष कुल 129 छात्रओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें 82 छात्राएं उत्तीर्ण हुई. स्कूल में प्रथम स्थान 336 अंक प्राप्त कर साधना चौधरी बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement