Advertisement
12वीं परीक्षा में छात्रों का रिजल्ट बेहतर
आसनसोल : सीबीएसइ की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल कन्यापुर सेटेलाइट टाउनशीप आसनसोल में साइंस विभाग में अनीष कुमार सिंह 93 प्रतिशत अंक अजिर्त कर स्कूल के टॉपर बने. 91 प्रतिशत अंक के साथ गौरव सिंधा द्वितीय स्थान और 92.2 प्रतिशत अंक के साथ उदित कुमार साहू तृतीय स्थान अजिर्त किया. साइंस […]
आसनसोल : सीबीएसइ की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल कन्यापुर सेटेलाइट टाउनशीप आसनसोल में साइंस विभाग में अनीष कुमार सिंह 93 प्रतिशत अंक अजिर्त कर स्कूल के टॉपर बने. 91 प्रतिशत अंक के साथ गौरव सिंधा द्वितीय स्थान और 92.2 प्रतिशत अंक के साथ उदित कुमार साहू तृतीय स्थान अजिर्त किया. साइंस में कुल 52 छात्र परीक्षा दी थी.
जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक चार छात्र प्राप्त किये. 75 से 90 प्रतिशत के बीच 14 छात्र और 60 से 75 प्रतिशत के बीच अंक अजिर्त कर 30 छात्र उतीर्ण हुए. इंग्लिश में सर्वाधिक अंक 94, फिजिक्स में 95,मैथ में 96, केमेस्ट्री में 94, बाइलॉजी में 95, सी साइसं में 86, फिजिकल एजूकेशन में 94 और फाइन आर्टस में 89 प्रतिशत में छात्रों ने प्राप्त किया. कामर्स विभाग में 83.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रीति ठाकुर प्रथम, 79.4 प्रतिशत अंक के साथ रिया चौधरी द्वितीय और 79.2 प्रतिशत अंक लेकर विशाल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे. कुल 26 छात्रों ने परीक्षा दिया, 75 प्रतिशत से अधिक अंक छह छात्रों ने और 60 प्रतिशत से अधिक अंक 17 छात्रों ने प्राप्त किया.
कामर्स विभाग में अंग्रेजी में सर्वाधिक अंक 90, विसनेस स्टडीज में 95, इकॉनोमिक्स में 78, अकाउंटेंसी में 85, आईपी में 80, फिजिकल एजूकेशन में 82 और फाइन आर्ट में 90 छात्रों को मिला. स्कूल के प्राचार्य जयंत भट्टाचार्या ने कहा कि स्कूल का यह एआईएएससीई का पहला बैच था.उन्होंने परिणाम पर संतोष जताया और कहा कि आगामी वर्ष परिणाम और बेहतर होगा.
सीबीएससी की बारहवीं की परीक्षा में बर्नपुर रिवर साइड स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया. इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा देने वाले 160 छात्रों में से 157 बच्चें उत्तीर्ण हुए. स्कूल का 90 प्रतिशत रिजल्ट होने से छात्रों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है.वहीं उत्तीर्ण 31 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जबकि 133 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए है. स्कूल के साइंस स्ट्रीम के सायम दत्ता ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने. जबकि कॉमर्स में 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ राहुल अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
जबकि अंग्रेजी के विषय में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले 26 छात्र है. बर्नपुर रिभर साइड का छात्र आकांक्षा मिश्र ने विज्ञान संकाय में 90.4 फीसदी अंक हासिल किया. उसे अंग्रेजी में 82, गणित में 85, भौतिकी में 95, रसायन में 95 तथा जीवविज्ञान में 95 कुल 452 अंक मिले हैं. उनके पिता डॉ दामोदर मिश्र विद्यासागर विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष है. उन्होंने कहा कि आकांक्षा डॉक्टर बनना चाहती है तथा पांच प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement