Advertisement
सरकारी मंच पर मलय कर रहे राजनीति: बाबुल
आसनसोल : आसनसोल में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत पांच बसों का परिचालन शुरू होने के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से तापमान काफी गरमा गया है. आमंत्रित नहीं किये जाने पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि सरकारी मंच पर राज्य के मंत्री मलय घटक पॉलिटिक्स कर रहे हैं. […]
आसनसोल : आसनसोल में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत पांच बसों का परिचालन शुरू होने के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से तापमान काफी गरमा गया है. आमंत्रित नहीं किये जाने पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि सरकारी मंच पर राज्य के मंत्री मलय घटक पॉलिटिक्स कर रहे हैं. जो उन्हें शोभा नहीं देता है.
उन्होंने बताया कि पिछले यूपीए सरकार द्वारा लागू किये गये काम को अगर वर्तमान की एनडीए की सरकार आगे बढ़ाती है तथा पैसों का आवंटन ठीक तरीके से करती है तो यह अच्छा गवर्नेस है. जेएनएनयूआरएम के तहत सासंद कोटे में साढ़े छह करोड़ रुपये आये है.
केंद्र सरकार ने आसनसोल के लिये 60 बसों का आवंटन किया है. बीते आठ-नौ महीने से उनके कार्यालय द्वारा राज्य सचिव तथा एसबीएसटीसी के प्रबंध निदेशक से संपर्क किया जा रहा है. पिछले छह माह पहले आसनसोल के जिन रूटों पर कम बसों का परिचालन होता है. उसकी सूची तैयार कर एसबीएसटीसी को सौंपी जा चुकी है.
जिन रूटों पर अभी बसों की शुरूआत की गयी है. उनमें से कुछ रूटों का सुझाव उन्होंने ही दिया था. फिलहाल छह बसों को चलाया जा रहा है. शेष 54 बसें भी जल्द दी जायेगी. यह केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है. उन्होंने ककहा कि बसों के उद्घाटन समारोह में टीएमसी तथा भाजपा के समर्थकों के साथ मौजूदगी होने पर अशांति होने की आशंका को देखते हुए ही भाजपा कर्मियों को वहां जाने से मना किया था.
उन्होंने श्रम मंत्री श्री मलय घटक पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री श्री घटक ने आसनसोल को काफी क्षति पहुंचाई है. आसनसोल में अब तक जितने कारखाने बंद हुए है, उनमें श्री घटक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. सरकारी कार्यक्रम के मंच पर पॉलिटिक्स करना उन्हें शोभा नहीं देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement