Advertisement
जुगाड़ टेक्नोलॉजी पेट्रोल पंपों पर
तिक ड़म : ‘नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट, नो फ्यूल’ का प्रशासनिक आदेश बेअसर आसनसोल : आसनसोल महकमा में ट्राफिक नियमों के पालन व दुर्घटनाओं में होनेवाली मौत को नियंत्रित करने के लिए बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया था कि बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों व बिना […]
तिक ड़म : ‘नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट, नो फ्यूल’ का प्रशासनिक आदेश बेअसर
आसनसोल : आसनसोल महकमा में ट्राफिक नियमों के पालन व दुर्घटनाओं में होनेवाली मौत को नियंत्रित करने के लिए बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया था कि बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों व बिना सेफ्टी बेल्ट बांधे कार चालकों को पेट्रोल तथा डीजल न दिया जाये. इसे सख्ती से लागू करने के आदेश जारी किये गये हैं.
लेकिन व्यवहार में देखा जा रहा है कि पेट्रोल पंप संचालकों ने वाहन चालकों की नाराजगी से बचने के लिए जुगाड़ टेक्नोलॉजी विकसित कर ली है. वे खुद को नियम का पालन करते दिखा रहे हैं लेकिन इस आदेश की मूल आत्मा ही मर रही है.
क्या है मामला
जिलाशासक डॉ मोहन ने पिछले दिनों प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों व पेट्रोल पंप संचालकों के एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा था कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत तथा ट्रॉफिक नियमों के पालन के लिए पेट्रोल पंप संचालक सहयोग करे.
बिना हेलमेट व सेफ्टी बेल्ट के पेट्रोल व डीजल न दें. इस निर्णय को लेकर लंबे समय तक जागरूकता अभियान चलाया गया. कुछ दिनों के बाद जिला प्रशासन ने क ड़ा रूख अपनाया. जिलाशासक के निर्देश की प्रति सभी पेट्रोल पंपों में लगायी गयी. महकमाशासक अमिताभ दास ने विभिन्न पेट्रोल पंपों पर औचक जांच अभियान भी चलाया तथा आदेश का पालन नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. पेट्रोल पंप संचालकों के क ड़ा रूख अपनाने के बाद शहर में स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मी के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की गयी. इसके खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ. लेकिन जिला प्रशासन ने इस आदेश को क ड़ाई से लागू करने पर जोर दिया.
वैकल्पिक उपाय की तलाश
जिला प्रशासन के क ड़े रू ख तथा वाहन चालकों के आक्रोश से बचने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों ने बीच का रास्ता अपना लिया है. जुगाड़ टेक्नोलॉजी के तहत तरह-तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं. इसके कारण सब कुछ सामान्य रूप से चने लगा है. लेकिन इस आदेश के पीछे का उद्देश्य पपूरी तरह से समाप्त हो गया है.
इसके कारण इस आदेश का कोई औचित्य नहीं रह गया है. आश्रम मोड़ स्थित वेटेरन पेट्रोल पंप के संचालक सुबीर साहा ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मियों को प्रशासन के आदेश का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया है. पेट्रोल नहीं मिलने से नाराज वाहन चालकों ने पेट्रोल पंप स्थित मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कर्मी के साथ मारपीट की. पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं ककर पायी है.
प्रशासन करें सुरक्षा की व्यवस्था
वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव राजू अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन इस प्रशासनिक आदेश का पालन कर रहा है. लेकिन वाहन चालक अपने दायित्व का पालन नहीं कर रहे. पेट्रोल व डीजल न मिलने पर पेट्रोल पंप कर्मियों से गाली-गलौज तथा मारपीट कर रहे हैं. सुरक्षा के लिये महकमाशासक को ज्ञापन सौंपा गया था.
पेट्रोल पंपों में सीवीपीएफ कर्मियों की तैनाती तथा बिना हेलमेट तथा सीट बेल्ट पहन वाहन चलाने वालों पर पुलिस क ड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी की सूचना उन्हें नहीं है.
नहीं चलेगी कोई वैकल्पिक सुविधा
आसनसोल महकमा शासक अमिताभ दास ने बताया कि ‘नो हेलेमेट, नो सीट बेल्ट, नो फ्यूल’ का नियम का पालन नहीं करने वाले पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करने के लिये जिला शासक के आदेश वाला बैनर पेट्रोल पंपों पर लगाया गया है. जुगाड़ का हेलमेट रखने वाले पेट्रोल पंपों की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement