13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया में बांस से पीटकर 4 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Bengal news, Asansol news : पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के वार्ड संख्या 2 एवं जामुड़िया थाना अंतर्गत शिवपुर माझीपाड़ा इलाके में स्थित एक माड़ी दुकान (देसी शराब की दुकान) में दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है. स्थानीय साधु हेम्ब्रम (35 वर्ष) ने शराब की दुकान में कार्यरत तीन कर्मी अंबुज मंडल (40 वर्ष), प्रशांत साहा (58 वर्ष), सुबोध बाउरी (60 वर्ष) के साथ इलाके में अपने रिश्तेदार के घर आये कालिया भुइयां (60 वर्ष) को गुरुवार की रात को बांस से पीटकर हत्या कर दी.

Bengal news, Asansol news : जामुड़िया (आसनसोल) : पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के वार्ड संख्या 2 एवं जामुड़िया थाना अंतर्गत शिवपुर माझीपाड़ा इलाके में स्थित एक माड़ी दुकान (देसी शराब की दुकान) में दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है. स्थानीय साधु हेम्ब्रम (35 वर्ष) ने शराब की दुकान में कार्यरत तीन कर्मी अंबुज मंडल (40 वर्ष), प्रशांत साहा (58 वर्ष), सुबोध बाउरी (60 वर्ष) के साथ इलाके में अपने रिश्तेदार के घर आये कालिया भुइयां (60 वर्ष) को गुरुवार की रात को बांस से पीटकर हत्या कर दी.

दिल दहला देनेवाली इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही साधु हेम्ब्रम ने 60 वर्षीय कालिया भुइयां को पीटकर मार डाला. घटना के दौरान पुलिस उक्त युवक को पकड़ने के बजाय खुद अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागती नजर आयी. बाद में पुलिस ने साधु को गिरफ्तार किया.

Also Read: बर्दवान में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला

चारों शव को जब्त कर आसनसोल जिला अस्पताल (Asansol District Hospital) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एसीपी सेंट्रल-2 तथागत पांडे ने बताया कि साधु हेम्ब्रम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. 3 दिन पूर्व उसके साथ स्थानीय कार्तिक बाउरी का किसी बात को लेकर हुए विवाद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

बुधवार रात को पुलिस ने उसे रिहा किया था. वापस लौटने के बाद गुरुवार रात को उसने माड़ी दुकान के उक्त 3 लोगों की पीटकर हत्या कर दी. इलाके में अपने एक परिजन के घर आये कालिया भुंइया जब उसे पकड़ने के लिए गया, तो साधु ने उसकी भी पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें