19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपगन, कारतूस बरामद

डकैती की योजना से आये अपराधी बम फटने से जख्मी दुर्गापुर. कांकसा थाना के मूचीपाड़ा स्थित हिंदुस्तान फर्टिलाइजर केमिकल्स लिमिटेड में डकैती के मकसद से पहुंचे तीन अपराधी बम फटने से जख्मी हो गये. पुलिस ने इन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. […]

डकैती की योजना से आये अपराधी बम फटने से जख्मी
दुर्गापुर. कांकसा थाना के मूचीपाड़ा स्थित हिंदुस्तान फर्टिलाइजर केमिकल्स लिमिटेड में डकैती के मकसद से पहुंचे तीन अपराधी बम फटने से जख्मी हो गये. पुलिस ने इन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि पांच अपराधियों का दल डकैती के मकसद से बोलेरो से कारखाना के समीप पहुंचे. वहां तैनात सुरक्षा गार्डो की नजर जब इन पर पड़ी तो ये भागने लगे. इसी क्रम में थैले में रखे बम फट गये. इसमें वीरभूम, दुबराजपुर और इस्लामपुर के निवासी शेख लाल मोहम्मद (30), खोखन शेख (26) और शेख अजान जख्मी हो गये. पुलिस ने इन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया. इनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि दो को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से बोलेरो, पाइपगन, चार पीस कारतूस, चाकू, बरामद किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि एक माह में एचएफसीआइ कारखाना में तीन बार डकैती की योजना बनाते बीस को गिरफ्तार किया गया है. कारखाना के समीप पुलिस की गश्ती तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें