Advertisement
बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल बाइकों में
आसनसोल : ट्रैफिक नियमों को मानने व सड़क पर सुरक्षा आदि मुद्दों को केंद्र कर अन्य राज्यों की तरह बर्दवान जिले में भी पेट्रोल पंप के लिए निर्देश जारी किये गये और सभी पेट्रोल पंपों में नोटिस आदि भी लगाये गये. लेकिन पेट्रोल पंप वालों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. निर्देश […]
आसनसोल : ट्रैफिक नियमों को मानने व सड़क पर सुरक्षा आदि मुद्दों को केंद्र कर अन्य राज्यों की तरह बर्दवान जिले में भी पेट्रोल पंप के लिए निर्देश जारी किये गये और सभी पेट्रोल पंपों में नोटिस आदि भी लगाये गये. लेकिन पेट्रोल पंप वालों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है.
निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को तथा बिना बेल्ट बांधे कार चालकों को पेट्रोल पंप में पेट्रोल व डीजल नहीं दिया जायेगा. लेकिन जिले के प्राय: सभी पेट्रोल पंप संचालक निर्देश को ठेंगे पर रख पेट्रोल-डीजल बेरोकटोक दे रहे है.
उनका कहना है कि वाहन मालिक जबरन पेट्रोल-डीजल ले रहे हैं. इंकार करने पर मारपीट की धमकी दी जाती है. जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि निर्देश को सख्ती से लागू करने को कहा गया है. शीघ्र ही इसकी समीक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement