22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती महिला प्रताड़ना के खिलाफ रैली

आसनसोल : राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में भाजपा की आसनसोल जिला महिला मोरचा कमेटी ने मंगलवार को अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) सुमित गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी. समर्थकों ने बीएनआर मोड़ से एडीएम कार्यालय तक रैली निकाली. मोरचा […]

आसनसोल : राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में भाजपा की आसनसोल जिला महिला मोरचा कमेटी ने मंगलवार को अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) सुमित गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी.
समर्थकों ने बीएनआर मोड़ से एडीएम कार्यालय तक रैली निकाली. मोरचा की आसनसोल जिला अध्यक्ष साधना दे, महासचिव रेखा भट्टाचार्य, पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, नेशनल काउंसिल मेंबर एसएन लांबा, आशा विश्वकर्मा, सोना भद्र आदि मौजूद थी.
श्रीमती दे ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं महिला है, इसके बावजूद राज्य में एक के बाद एक कर महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है. इसमें अधिकांश दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आये है. लेकिन महिला मुख्यमंत्री पर इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा. मानवता को शर्मशार करने वाला मामला राणाघाट में बीते दिनों हुआ, जहां 72 वर्षीया नन के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. जांच हुई, लेकिन रिजल्ट शून्य, सभी अपराधी गिरफ्त से बाहर. उसके कुछ दिन बाद ही बर्दवान जिले में वैसी ही घटना हुई, जहां पीड़िता की उम्र 75 वर्ष थी. इससे साफ है कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है. जिस कारण भाजपा की महिला मोरचा द्वारा लगातार इन घटनाओं का विरोध किया जा रहा है, जो आगे भी किया जायेगा.
एआइयूएमबी ने सौंपा ज्ञापन
आसनसोल. ऑल इंडिया उलैमा मशायक बोर्ड (एआइयूएमबी) के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एडीएम सुमित गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष मौलाना मुबिन अहमद हबीबी, मौलाना जाइनूल आबेदीन रिजवी, मौलाना मोहम्मद इश्हाक असरफी आदि मौजूद थे. उन्होंने बताया कि बोर्ड के सम्मेलन में फैसला लिया गया था कि देश में धर्म निरपेक्षता बनाये रखने तथा एक विशेष समुदाय पर हो रहे हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सउदी अरब के राजदूत हस्तक्षेप करें.
नेताजी कल्चरल सोसाइटी ने मनाया शहादत दिवस
बराकर. नेताजी कल्चरल सोसाइटी बलतोड़िया ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में गणोश पूजा मैदान में शहादत दिवस मनाया. सोसाइटी के कृष्णधारी नारायण मल्लाह, अशोक कुमार के अलावा सैकड़ों नागरिकों ने इनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. मौके पर बीसीसीएल स्थित क्षेत्र संख्या 12 के अधिकारी डॉ एमडी यादव, बेगुनिया कोलियरी एजेंट अपरूव बनर्जी, दामागोड़िया कोलियरी अभियंता रामाकांत उपाध्यायउपस्थित थे.
डॉ मुरलीधर यादव ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने गुलामी की जंजीर से जकड़ी भारत माता को आजाद करने के लिये अपनी जान न्यौछावर कर दी. ये सबके लिये प्रेरणा स्त्रोत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें