7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 लाख के सोने के जेवरात और 3.70 लाख नगद की हुई चोरी

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों बंद आवासों में चोरी का मामला गरमाया हुआ है.

आसनसोल.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों बंद आवासों में चोरी का मामला गरमाया हुआ है. आधा घंटा के लिए भी घर में ताला बंद करके बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. इस बीच नया मामला सामने आया, घर में सभी सदस्य मौजूद है और सुबह उठकर देखा तो अलमारी खुला है, जेवरात के बॉक्स व नकदी गायब है. 20 भरी सोने के गहने और 3.70 लाख रुपये नकदी की चोरी हुई. चारों ओर तलाशी की गयी. जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत की गयी. यह घटना आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के दो नम्बर मोहिशिला कॉलोनी, पाल पाड़ा कचू बागान इलाके के निवासी पीयूष ताह के आवास में हुई.

उनकी शिकायत के आधार आसनसोल साउथ में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांड संख्या 351/25 में बीएनएस की धारा 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. श्री ताह ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 अक्तूबर की सुबह छह बजे जब जागे तो अलमारी देखकर हैरान हो गये. घर में सारे सदस्य मौजूद थे, अलमारी खुला हुआ था और उसमें से 20 भरी सोने के जेवरात और 3.70 लाख रुपये गायब है. यह कैसे हुआ किसी को कुछ समझ नहीं आया. घर के सारे सदस्य इसकी तलाशी में जुट गये. कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार थाने में आकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel