पुरुलिया.
विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआइआर) प्रक्रिया के बाद जिले की मसौदा मतदाता-सूची जारी हो चुकी है. कुल 24 लाख 21,482 मतदाताओं वाली पुरानी सूची से 18 लाख 3,416 नाम काट दिये गये हैं. वहीं, ””मैप्ड ऐज प्रोजेनी”” श्रेणी के तहत 12 लाख 68,166 नये मतदाताओं के नाम सूचीबद्ध किये गये हैं. भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) से मिली जानकारी के अनुसार इस सूची में ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिनके माता-पिता के साथ उनकी उम्र या फिर उनके नाम या लिंग की मैपिंग नहीं हो पा रही है.ऐसे में इन लोगों को भी सुनवाई के लिए जिला बुलाया जा सकता है अथवा, बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) मतदाता के घर जाकर उनको इस बाबत जानकारी देंगे एवं संबंधित दस्तावेज के आधार पर उनकी त्रुटि को दूर करेंगे. चुनाव कार्यालय के सूत्रों की मानें, तो यह प्रक्रिया मूल रूप से पुरुलिया जिले में है 26 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से 27 दिसंबर से इसे आरंभ करने की घोषणा की गयी है. नो मैपिंग के तहत 37,825 मतदाताओं को सीधे सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा. सुनवाई अनुमंडल कार्यालयों और प्रखंड विकास कार्यालयों में प्राथमिक रूप से होगी, मगर मतदाताओं की सुविधा के लिए नजदीकी स्थानों पर इसे आयोजित करने पर प्रशासन विचार कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

