अंडाल : बाइक चालक को बचाने के दौरान उखड़ा एजी चर्च स्कूल बस एवं हाइवा वाहन आपस में टकरा गये. जिसमें बस चालक का पैर में चोट आयी. जबकि तीन स्कूली छात्रों को सामान्य चोट पहुंची है. बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के संबंध में स्कूल बस चालक भोला पासवान ने बताया कि वह उखड़ा एजी चर्च स्कूल के छात्र छात्राओं को अपने गंतव्य तक ले जाने के लिए जा रहा था. तभी परस्कोल मोड़ के सामने हाइवा ट्रक अपनी गति में आ रहा था. उसी बीच एक मोटरसाइकिल चालक बीच में प्रवेश कर गया. उसी को बचाने के क्रम में हाइवा ट्रक स्कूल बस से टकरा गया.
घटना के संबंध में बनबहल आउटपोस्ट प्रभारी ने बताया कि दोपहर बारह बजे के करीब यह घटना घटी. जिसमें बस चालक का पैर जख्मी हो गया. बाइक चालक स्नेहाशीष किसी काम के सिलसिले में जा रहा था. वह जांबाद ओसीपी प्राइवेट पैच में काम करता है. उसी क्रम में वह बस एवं हाइवा के बीच आ गया. दोनों को दुर्गापुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति सामान्य है.