अंडाल : पांडवेश्वर अजय नदी पांच पांडव मंदिर के बगल में रविवार को पिकनिक कर रहे दो गुटों में आपसी भिड़ंत के चलते एक इसीएल कर्मी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पांडेश्वर थाना को मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. रात में ही 6 लोगों को हिरासत में लिया. जबकि इसीएल कर्मी हरिहर बांधकर (50) को इसीएल कला हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
Advertisement
पिकनिक के दौरान दो गुट भिड़े, एक की मौत
अंडाल : पांडवेश्वर अजय नदी पांच पांडव मंदिर के बगल में रविवार को पिकनिक कर रहे दो गुटों में आपसी भिड़ंत के चलते एक इसीएल कर्मी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पांडेश्वर थाना को मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. रात में ही 6 लोगों को हिरासत में लिया. जबकि इसीएल कर्मी हरिहर […]
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर दो ग्रुप पांच पांडव मंदिर से महज कुछ दूरी अजय नदी के पास पिकनिक कर रहे थे. डालूमन आठ नंबर पर युवकों का एक और दल पिकनिक कर रहा था. पांडेश्वर कोलियरी एचएमएस समर्थक दूसरी ओर कुछ दूरी पर पिकनिक कर रहे थे. दोपहर भोजन के बाद दोनों ग्रुप में आपसी बात करते करते तू-तू मैं-मैं होने लगा जो अंत में झगड़े में तब्दील हुआ.
इसी बीच लखन सिंह नामक डालू वन 8 नंबर युवक ने मोटा लाठी से इसीएल कर्मी हरिहर बांधकर के सिर पर मारा. वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. उसे तुरंत इसीएल के कल्लाह अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस बुला भेजा जा रहा था परंतु चोट इतनी गंभीर थी कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पांडेश्वर थाना को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक डालूबन 8 नंबर के युवक पिकनिक स्थल से फरार थे.
पुलिस रात को घटना की जानकारी लेने के लिए मृतक हरिहर बांधकर के घर रामनगर गया, जहां पुलिस को गांववासियों का घेराव का सामना करना पड़ा. पुलिस ने वहां आश्वस्त किया कि दोषी को सजा होगी. तब जाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को वहां से छोड़ा. रात को ही पुलिस ने छापेमारी कर छह युवकों मुख्य आरोपी लखन सिंह को धर दबोचा. इलाके में मातम छाया हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement