मुआवजे की मांग पर गेट के समक्ष शव रखकर प्रदर्शन
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के कोकोवेन थाना अंतर्गत नव सागरभांगा स्थित जय बालाजी यूनिट चार में शनिवार की सुबह मशीन की चपेट में आने से ठेका कर्मी प्रशांत आकुली (30) की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही प्लांट में कार्य कर रहे श्रमिक आक्रोशित हो गए एवं मुआवजे की मांग करते हुए शव को गेट के समक्ष रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. श्रमिकों द्वारा प्रदर्शन किए जाने से प्लांट का उत्पादन प्रभावित हो गया.
सूचना पाकर कोकोवेन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों को आश्वासन देकर शांत करने का प्रयास किया. प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि सागरभांगा निवासी प्रशांत आकुली शनिवार सुबह प्लांट की यूनिट में काम कर रहे थे, उसी दौरान मशीन की चपेट में आने से घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही दूसरे श्रमिक घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को उठाकर गेट के समीप रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने बताया कि प्लांट में श्रमिकों के लिए कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. श्रमिकों को काम करने के दौरान मिलने वाली सुरक्षा संबंधित सामान मुहैया नहीं कराया जाता है.
विवश होकर श्रमिक बिना सुरक्षा के सामान लगाए हुए ही अपनी ड्यूटी करते हैं. जबकि प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के नाम पर हर श्रमिकों के वेतन से रुपया की कटौती की जाती है. प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही शनिवार की घटना घटी है. प्रबंधन को मारे गए श्रमिक के आश्रितों को स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ मुआवजा देनी होगा, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. इस संदर्भ में प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया.