दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकोवेन थाना अंतर्गत दुर्गापुर केमिकल्स लिमिटेड (डीसीएल) गेट के समीप मंगलवार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के श्रमिक संगठन सीटू एवं इंटक की ओर से विरोध सभा का आयोजन किया गया.
Advertisement
प्रदूषण का हवाला देकर दुर्गापुर केमिकल प्लांट को बेचने की कोशिश में राज्य सरकार : माकपा
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकोवेन थाना अंतर्गत दुर्गापुर केमिकल्स लिमिटेड (डीसीएल) गेट के समीप मंगलवार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के श्रमिक संगठन सीटू एवं इंटक की ओर से विरोध सभा का आयोजन किया गया. विरोध सभा के दौरान माकपा विधायक संतोष देवराय, विनय कृष्ण चक्रवर्ती, पंकज राय सरकार , इंटक के विकास घटक, उमापद दास सहित […]
विरोध सभा के दौरान माकपा विधायक संतोष देवराय, विनय कृष्ण चक्रवर्ती, पंकज राय सरकार , इंटक के विकास घटक, उमापद दास सहित कई श्रमिक मौजूद थे. विरोध सभा के दौरान जोनल सचिव पंकज राय सरकार ने बताया कि राज्य प्रदूषण विभाग की ओर से डीसीएल को प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए कुछ समय के लिए उत्पादन बंद करने का नोटिस तो दिया गया है.
प्लांट में प्रदूषण फैलाने का कार्य कोई नई बात नहीं है, प्लांट से प्रदूषण पहले भी होता था. लेकिन इतनी देर के बाद राज्य प्रदूषण विभाग क्यों डीसीएल का उत्पादन बंद करने का नोटिस दिया है.
विभाग द्वारा शहर के छोटे-छोटे कई और भी स्पंज आयरन फैक्ट्री है जो प्रदूषण फैलाती है, उन्हें क्यों नहीं नोटिस दिया गया. लेकिन विभाग सिर्फ डीसीएल का ही उत्पादन बंद करने का आदेश दिया है, इसके पीछे राज्य सरकार की एक साजिश है. आशंका है कि राज्य सरकार डीसीएल को बंद करने के लिए प्रदूषण का बहाना लगाकर लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement