29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बराकर-सांकतोड़िया : लिटिल एंजल्स स्कूल (बराकर) का छठवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डिसरगढ़ स्थित पूर्वांचल सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसनसोल एजी चर्च स्कूल के प्राचार्या जे.आर. एंडरसन उपस्थित थीं. इनके अलावा कुल्टी नपा के पूर्व अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा, लिटिल एंजल्स स्कूल के प्राचार्य राजकुमार भगत, […]

बराकर-सांकतोड़िया : लिटिल एंजल्स स्कूल (बराकर) का छठवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डिसरगढ़ स्थित पूर्वांचल सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसनसोल एजी चर्च स्कूल के प्राचार्या जे.आर. एंडरसन उपस्थित थीं. इनके अलावा कुल्टी नपा के पूर्व अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा, लिटिल एंजल्स स्कूल के प्राचार्य राजकुमार भगत, बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मिठू माधोगड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया. खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को देख उनके माता-पिता भी काफी उत्साहित हो रहे थे.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जे.आर.एंडरसन ने कहा कि खेल को मनुष्‍य के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतरीन टॉनिक माना जाता है. खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है. यदि हम प्रतिदिन खेल खेलते हैं तो वह हमारे मानसिक कौशल को विकसित करता है. खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है.
स्कूल के प्राचार्य राजकुमार भगत ने कहा कि मस्तिष्क के विकास का साधन यदि शिक्षा है तो शारीरिक विकास का साधन खेल हैं. इससे बच्चों में स्नेह और मित्रता का भाव जागृत होता है. जब खिलाड़ी खेलकूद में भाग लेता हैं तब वह जीत या हार का सामना करते हैं, लेकिन हर प्रतिभागी खेल को खेल की भावना से खेलें.
मधुरकांत शर्मा ने कहा कि खेल के मैदान में बहुत सारे गुणों का विकास होता है, जो जीवन में बहुत उपयोगी साबित होते हैं. खासकर विद्यार्थियों को खेलकूद व अध्ययन के बीच संतुलन बनाये रखना चाहिए. शिक्षक और माता-पिता खेल के महत्व को समझें. खेल बच्चों की मानसिक क्षमताओं के विकास में भी एक बड़ी भूमिका निभाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें