एसीसी को लेकर विरोधी लोगों को कर रहे हैं गुमराह : सांसद
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित ट्रोएका पार्क में खादी व ग्रामीण उद्योग कमेटी की ओर से सात दिवसीय राज्य स्तरीय खादी मेला सोमवार की संध्या शुरू किया गया. मेले का उद्घाटन बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेन्द्रजीत सिंह अहलूवालिया ने किया.
मौके पर दुर्गापुर के महकमा शासक अनिर्बान कोले, खादी व ग्रामीण उद्योग कमेटी के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, सहायक निदेशक नारायण सिंह, सचेतक आरके कायल, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया इत्यादि मौजूद थे. प्रदर्शनी मेले में विभिन्न राज्यों एवं जिलों से 32 स्टाल लगाए गए हैं.
समारोह के दौरान सांसद अहलूवालिया ने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है. हाथ से बने सामानों को बाजार में लाकर उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है. इससे जुड़े कारीगरों को हर सुविधा दी जाती है.
कारीगरों द्वारा बनाये सामानों की मांग दुनिया के बड़े बाजारों में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि खादी कपड़ों की मांग अधिक होगी तभी खादी का उत्पादन बढेगा.इससे रोजगार भी बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व संसद भवन में दुर्गापुर में बंद काल-कारखाने को खोलने के लिए हाई पावर कमेटी गठन करने का मांग की गई है. राज्य सरकार की गलत नीति के कारण अनेक कारखाने बंद हो गये हैं.
उन्होंने कहा कि सीएए मुद्दे के खिलाफ विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. विरोधी ताकतें गलत प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही हैं. गृह मंत्री ने में साफ शब्दों में कहा दिया है की एनआरसी से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.