27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अधिग्रहण को लेकर दो कारखानों के सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़े

जामुड़िया : जामुड़िया की औद्योगिक नगरी विजय नगर स्थित गगन फेरोटेक तथा श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाना द्वारा एक ही जमीन पर अपना-अपना मालिकाना हक जताते हुए दोनों कारखाना के सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए. जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक श्याम सेल कारखाना के सुरक्षाकर्मी सिंघारन नदी के पास स्थित […]

जामुड़िया : जामुड़िया की औद्योगिक नगरी विजय नगर स्थित गगन फेरोटेक तथा श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाना द्वारा एक ही जमीन पर अपना-अपना मालिकाना हक जताते हुए दोनों कारखाना के सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए. जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक श्याम सेल कारखाना के सुरक्षाकर्मी सिंघारन नदी के पास स्थित 1 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री के कुछ वाहन खड़ा कर उनकी सुरक्षा के लिए तीन से चार सुरक्षा गार्ड को हर रोज की तरह तैनात कर रखते है.

आरोप है की गगन फेरोटेक के लगभग 30 से 40 सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमला करते हुए तीनों श्याम सेल के सुरक्षाकर्मियों की जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी मिलते ही श्याम सेल महाप्रबंधक सुमित चक्रवर्ती, आलोक मिश्रा, अजीत मिश्रा, अभिषेक लाठ सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं इसी बीच घटना की जानकारी पाकर जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

श्याम सेल कारखाना के प्रबंधन सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि श्याम सेल कारखाना के पास 1 एकड़ जमीन सरकारी जमीन है. इसी जमीन के मालिकाना को लेकर दोनों कारखाना के बीच काफी दिनों से शीतयुद्ध चल रहा था. उन्होंने दावा किया की जिस 1 एकड़ जमीन को लेकर विवाद है उसका मालिकाना जामुड़िया बिएलआरओ द्वारा श्याम सेल कारखाना को दिया गया है,ऐसे में गगन कारखाना को जमीन की तरफ नजर उठाकर भी देखना उचित नहीं है.

वहीं दूसरी ओर इस विषय में पूछे जाने पर गगन फेरोटेक के प्रबंधक निरंजन गौरीसरिया ने बताया की जिस 1एकड़ जमीन के लिए मारपीट की घटना घटी उस जमीन का मालिकाना जामुड़िया बीएलआरओ द्वारा गगन फेरोटेक कारखाना को दिया गया है.

शनिवार को जब श्याम सेल कारखाना द्वारा विवादित जमीन की घेराबंदी का काम किया जा रहा था तभी हमारे कुछ गार्ड काम को रोकने गए थे तभी उनके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान गगन कारखाना के दो सुरक्षा गार्ड ईंट-पत्थर आदि फेंके जाने के कारण उन्हें चोट लगी है. इधर जामुड़िया बीएलआरओ का कहना है की सरकारी एक एकड़ जमीन का मालिकाना अभी तक किसी को नहीं दिया गया है.

घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमेशा की तरह श्याम सेल कारखाना का दर्जनों वाहन उक्त विवादित 1 एकड़ जमीन पर खड़े थे. जिसकी सुरक्षा के लिए तीन से चार गार्ड मौजूद थे. वहीं इसी बीच अचानक गगन कारखाना से लगभग 30 से 40 लोग हाथों में लाठी, रॉड, ईट-पत्थर आदि लेकर वहां मौजूद गार्डों पर हमला कर दिया जिसमें दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए.

घायल सुरक्षा गार्डों में शंकर वर्णवल तथा विधान चंद्र तिवारी शामिल है।वही इनमें से शंकर वर्णवाल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दोनों घायल गार्डो को पहले इलाज के लिए बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों की स्थिति खराब देखते हुए आसनसोल जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया.

वही श्याम सेल कारखाना प्रबंधन द्वारा दोनों सुरक्षा गार्डों को रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज करवाया जा रहा है. इस घटना को लेकर दोनों पक्ष द्वारा मौखिक रूप से शिकायत दर्ज करायी गयी है. वही दोनों कारख़ाना पक्षों की ओर से जामुड़िया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी हो रही है. मालूम हो कि इसके पहले 28 जून को भी इसी मुद्दे पर दोनों कारखानों के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें गगन कारखाना के कैम्प को आग के हवाले कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें