बरसात में यहां की हालत नारकीय हो जाती है
Advertisement
हृदय स्थल बाजार इलाके में सफाई की हालत दयनीय
बरसात में यहां की हालत नारकीय हो जाती है पार्षद ने दावा किया कि इलाके में नियमित होती है सफाई लोगों ने दावे को किया खारिज आसनसोल : नगर निगम के हृदय स्थल आसनसोल बाजार इलाके के वार्ड संख्या 45 में सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर है. वार्ड में सफाई को […]
पार्षद ने दावा किया कि इलाके में नियमित होती है सफाई
लोगों ने दावे को किया खारिज
आसनसोल : नगर निगम के हृदय स्थल आसनसोल बाजार इलाके के वार्ड संख्या 45 में सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर है. वार्ड में सफाई को लेकर नई रणनीति तैयार कर मेयर की सराहना पाकर अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले पार्षद दयामय राय के हर दावे को लोगों ने खारिज कर दिया.
श्री राय नियमित अपने कार्यालय में सफाई कर्मियों की हाजरी बनवाकर उन्हें कार्य पर भेजने की बात कही. इलाके में नियमित सफाई कराने के दावे को स्थानीय लोगों ने खारिज कर दिया. कूड़ेदान की भारी कमी के कारण लोग अपनी सारी भड़ास पार्षद पर ही निकाल रहे हैं. पद्दो तालाब इलाके में स्थिति भयावह है.
आंखों देखी
वार्ड संख्या 45 अंतर्गत गौरमंदिर रोड पद्दो तालाब के निकट स्थित बस्ती में सफाई की हालत दयनीय है. पानी निकासी के लिए नाले की सही व्यवस्था नहीं है. कूड़ेदान नहीं है. लोगों ने तालाब को ही कूड़ेदान बना दिया है. गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है. आसनसोल में डेंगू से हुई एक मौत के बाद यहां के लोग भी इस प्रकार की बीमारी का शिकार होने के आतंक में जीवन-यापन कर रहे हैं.
सफाई को लेकर कीटनाशक का छिड़काव, फॉगिंग मशीन का उपयोग इलाके में नहीं होता है. बरसात के दिनों में लोगों की स्थिति नरकीय हो जाती है. बस्ती में जाने पर ही प्रशासन द्वारा सफाई अभियान को लेकर किये जा रहे दावों की जमीनी हकीकत सभी को नजर आती है.
पार्षद का क्या कहना है
वार्ड संख्या 45 के पार्षद दयामय राय ने वार्ड में समुचित सफाई का दावा करते हुए कहा कि निगम के 106 वार्डों में सर्वप्रथम उन्होंने ही अपने वार्ड में सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित किया. जिसके लिए मेयर ने उनकी काफी सराहना की थी. श्री राय ने कहा कि सफाई कर्मियों के बीच अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रतिदिन उनकी हाजरी बनाकर ड्यूटी दिया जाता है.
वार्ड के सभी इलाकों में नियमित रूप से सफाई की जाती है, नियमित अंतराल पर ब्लिचिंग पावडर, स्प्रे एक छिड़काव और फॉगिंग मशीन का उपयोग होता है. साढ़े छह हजार की आबादी पर कुल 16 सफाई कर्मियों की तैनाती वार्ड में है. इनकी संख्या बढ़ाने को लेकर निगम के पास अपील की जाएगी.
स्थानीय लोगों का क्या कहना है
गौरमंदिर रोड़ पद्दो तालाब इलाके के निवासी सचिन कुमार ने कहा कि नगर निगम के तरफ से सफाइ कर्मी तो आते हैं, लेकिन सफाई सही तरीके से नहीं करते हैं. कूड़ेदान न होने से कचरा चारों ओर बिखरा पड़ा रहता है.
मोहन कुमार ने कहा कि इलाके में कूड़ेदान नहीं होने से जगह-जगह कचरा का अंबार लगा रहता है. स्थानीय नागरिकों के निवेदन पर पार्षद ने इलाके का मुआयना कर पर्याप्त कूड़ेदान बनाये जाने का भरोसा दिया था. परंतु कूड़ेदान नहीं बनाया गया. सफाई भगवान भरोसे ही चलती है.
रीता कुमारी ने कहा कि इलाके में कचड़े की बदबू से रहना मुश्किल हो जाता है. इलाके में सफाई महीने में कभी कभार ही होती है. लोग खुद सफाई करते हैं. कचरा किसी एक जगह जमा कर देते हैं. आवारा पशु उसे चारों ओर फैला देते हैं.
रीना देवी ने कहा कि सफाई कर्मी इलाके में आकर सही तरीके से कार्य नहीं करते हैं. उन्हें कुछ बोलने पर दुर्व्यवहार करते हैं. ऐसे में खुद ही सफाई करनी पड़ती है.
राधा देवी ने कहा कि बगल के तालाब एवं इसके किनारों पर जल जमाव के कारण इलाके में रात के समय मच्छरों की भरमार रहती है. मच्छरों के कारण संक्रामक बीमारियों का भय बना रहता है. उन्होंने कहा कि पार्षद को बोलने पर भी कूड़ेदान नहीं बनाया गया.
दीपू प्रसाद ने कहा कि वार्ड में गंभीरता से सफाई की जरूरत है. पार्षद को इसे लेकर कड़ाई बरतनी होगी. नाली की सही व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement