19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों का झुंड देखकर आतंकित हुए लोग

आद्रा : पुरुलिया जिले के आरसा थाना अंतर्गत काजीडी गांव के समक्ष पुआड़ा जंगल में हाथियों का झुंड देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह गांव वालों ने गांव से कुछ ही दूरी पर पुआरा जंगल में हाथियों को देखा. गांव वालों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों तथा स्थानीय पुलिस को इसकी […]

आद्रा : पुरुलिया जिले के आरसा थाना अंतर्गत काजीडी गांव के समक्ष पुआड़ा जंगल में हाथियों का झुंड देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह गांव वालों ने गांव से कुछ ही दूरी पर पुआरा जंगल में हाथियों को देखा.

गांव वालों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों तथा स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी एवं आरसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में हाथी पहुंचने की खबर मिलते ही आसपास के गांव से भी हजारों की संख्या में लोग हाथी देखने मौके पर पहुंचने लगे.

किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने तुरंत भीड़ को काबू करने के लिए प्रचार आरंभ कर दिया. वन विभाग के अधिकारी हल्ला पार्टी को साथ लेकर मौके पर पहुंची. स्थानीय गांव वालों ने बताया इन दिनों आसपास के गांव में तथा खेतों में लोग धान काट रहे हैं. साथ-साथ कुछ खेतों में सब्जी भी उगाए जा रहे हैं.

गांव वालों को डर है हाथियों का यह झुंड फसल को बर्बाद कर देगा. वन विभाग का दावा है हाथियों का झुंड अब तक किसी भी तरह का नुकसान किसी को नहीं किया है. जल्द ही इन हाथियों के झुंड को झारखंड सीमावर्ती इलाके में ले जाने का काम शुरू कर दिया गया है. हाथियों के झुंड पर वन विभाग के कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें