आसनसोल : कजौरा मोड़ अंडाल में संस्था लक्ष्य और आर एच डी एस ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस का पालन किया गया. इस मौके पर तृणमूल नेता रूपेश यादव और गौतम मजूमदार मौजूद रहे. उन्होंने बाबा साहेब के बारे में अपने विचार रखें. इस अवसर पर 35 एससी-एसटी महिलाओं को सिलाई सीखने के बाद प्रमाण-पत्र दिया गया.
ताकि वे स्वावलंबी बन सकें. इस मौके पे संस्था के सूरज हेला, अरूण बाउरी, .बिक्रम हेला, विपिन बिहारी, मनोज हरि, सूरज मल्लिक, लेखा अण्कुडे, पारो तूरी, सोना बाउरी, कैलाश मण्डल, अमित सिंह, जीतू हेला आदि मौजूद रहे.