पानागढ़ : बर्दवान में चार दिवसीय 21वें अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन संस्कृति लोक मंच में मंगलवार से होगा. यह फिल्म फेस्टिवल 23 नवंबर तक चलेगा. बताया जाता है कि कलकत्ता चलचित्र उत्सव के रूप में बर्दवान में भी यह आयोजन किया जायेगा.
बर्दवान चलचित्र उत्सव कमेटी, जिला परिषद, पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन, बर्दवान नगरपालिका तथा एफएफएसआइ के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजि किया जा रहा है. मंगलवार को उद्घाटन सत्र के दौरान फिल्म ‘श्रावणधारा’ को दिखाया जायेगा. 20 नवंबर को ट्यूनीशिया की फिल्म स्टार वेब और जर्मनी की फ़िल्म ‘फेयरवेल टू यूरोप’ दिखायी जायेगी. 21 नवंबर को वियतनाम की फिल्म ‘द प्रोफ़ेसी’ और ट्यूनीशिया की फिल्म ‘व्हिस्परिंग साउंड’ दिखायी जायेगी.
22 नवंबर को ट्यूनीशिया की ही एक फिल्म ‘परतो फारीन’ और जर्मनी की फिल्म ‘हाउस विदाउट रुफ’ दिखायी जायेगी. 23 नवंबर को भारतीय फिल्म ‘अव्यक्त’ और ‘मिसिंग’ दिखायी जायेगा. प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से फिल्मों का प्रदर्शन होगा. महात्मा गांधी की 150वीं जयंंती वर्ष के मद्देनजर विशेष तौर पर गांधीजी के जीवन पर बनी फिल्म ‘गांधी’ को भी प्रदर्शित किया जायेगा. 23 नवंबर को जिला परिषद सभाकक्ष में फिल्मों को लेकर एक चर्चा सभा का भी आयोजन किया जायेगा.