उत्तर 24 परगना : उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में डायनासोर जैसी विशाल प्रजाति के जीव का कंकाल बरामद किया गया है. कंकाल आमडांगा के उत्तर बोदाई ग्राम स्थित एक परित्यक्त मकान से बरामद किया गया. हालांकि यह जीवाश्म डायनासोर का है या नहीं, अब-तक साफ नहीं हो पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार बोदाई ग्राम में डायनासोर का कंकाल मिलने की खबर फैलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की खबर पाकर आमडांगा की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को थाने ले गयी. पुलिस के अनुसार कंकाल डायनासोर का है या नहीं, इसकी जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया है.
यह कंकाल यहां कैसे आया, अब-तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, काफी साल पहले इस घर में एक वृद्धा रहती थी. उसके यहां से चले जाने के बाद घर सुनसान पड़ा था. रविवार शाम इलाके के कुछ लड़के घर के पास खेल रहे थे. उसी दौरान गेंद लाने के लिए घर के अंदर गये तभी उन लोगों की नजर उस कंकाल पर पड़ी. उसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गयी. लोगों का अनुमान है यह कंकाल गोह का हो सकता है.