15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा : घाटों की सुरक्षा होगी चाकचौबंद

बर्नपुर : नेम निष्ठा का चार दिवसीय महापर्व छठ गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. गुरुवार को परवैती सुबह में स्नान ध्यान करने के बाद पवित्रता के साथ कद्दू भात आदि बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण करेगी. वही […]

बर्नपुर : नेम निष्ठा का चार दिवसीय महापर्व छठ गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. गुरुवार को परवैती सुबह में स्नान ध्यान करने के बाद पवित्रता के साथ कद्दू भात आदि बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण करेगी. वही दूसरी दिन शुक्रवार को दिन भर निर्जला व्रत रखकर शाम में खरना पूजा होगी.

इसके बाद सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं शनिवार को दामोदर सहित शहर के अलग-अलग घाटों में अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया जायेगा. रविवार को उदीयान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद छठ पर्व का समापन होगा.

घाटों में समितियो की ओर से कई तरह की होगी व्यवस्था
छठ पर्व को लेकर दामोदर भूतनाथ मंदिर, रीवर साईड, कल्ला छठ घाट, तोपसी बाबा छठ घाट, पुरनिया तालाब, बीसी कॉलेज, छिन्नमस्ता तालाब आदि जगहो पर छठ पूजा समिति की ओर से भक्तो के लिये कई तरह की व्यवस्था की जायेगी. समिति की ओर से सूचना प्रसारण केन्द्र के अलावा भक्तो के लिये दूध, धी, अगरबत्ती, होमाद आदि वस्तुओ का नि:शुल्क रूप से व्यवस्था की जायेगी. वहीं दामोदर नदी भूतनाथ छठ घाट में कई संगठनो द्वारा नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरण के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा.
शिल्पांचल में छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बाजार में सूप, डाला, दौरा आदि की ब्रिकी शुरू हो गयी है. बर्नपुर में हीरापुर थाना के सामने डेली मार्केट, अपर रोड आदि स्थानो में बांस से बने सामग्री की ब्रिकी की जा रही है. सूप विक्रेता उत्तम कुमार ने बताया कि छठ पूजा के लिये छठव्रती बांस से बने उत्पादो क उपयोग करती है. बाजार में में डालिया, दौरा, करौली, सूप, सुपती, चरकोनिया, बटरी, पंखा, साजी आदि बिक्री के लिये सजाये गये है. सभी अलग अलग कीमते तय की गयी है.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त डीपी सिंह तथा मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को दामोदर नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ की निगम कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर भी मौके पर मौजूद थे.
इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समितियो को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों के लिये सारी तैयारियों के साथ साफ सफाई, पार्किंग, वोलेन्टियर्स आदि को समिति स्तर से दुरूस्त रखे. उन्होंने दामोदर घाट पर वाहनों के पहुंच व आवागमन की सुविधा को लेकर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से गाडियों की पार्किंग की उचित व्यवस्था की जायेगी, जिसमें समिति के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.
शिल्पांचल में 31 अक्टूबर से विधिवत छठ पूजा की शुरूआत हो जायेगी. शहरी क्षेत्र में तकरीबन एक दर्जन छठ पूजा आयोजन समिति सक्रियता दिखाते है. दामोदर नदी छठ घाट में प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के लिये नगर निगम तथा स्वंय सेवी संगठनो की ओर से निजी तौर पर जनरेटर की व्यवस्था की जाती है. बिजली विभाग की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया जाता. विभिन्न तालाबो स्थित छठ घाटो पर कुछ संस्थाओ द्वारा बिजली विभाग में अस्थायी कनेक्सन के लिये आवेदन किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel