बालू लदे ट्रक ने पुलिस वैन को पीछे से मारी टक्कर
Advertisement
सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों की मौत
बालू लदे ट्रक ने पुलिस वैन को पीछे से मारी टक्कर पुलिस की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये पानागढ़ :पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना से सोमवार सुबह ड्यूटी के बाद बर्दवान पुलिस लाइन लौटते समय सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. मृत पुलिसकर्मियों के नाम अनूप बाला, विश्वजीत श्यामयी, बादल सरकार […]
पुलिस की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये
पानागढ़ :पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना से सोमवार सुबह ड्यूटी के बाद बर्दवान पुलिस लाइन लौटते समय सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. मृत पुलिसकर्मियों के नाम अनूप बाला, विश्वजीत श्यामयी, बादल सरकार व प्रबीर हाटी बताये गये हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह शक्तिगढ़ थाना से ड्यूटी खत्म होने के बाद पुलिस वैन लेकर चारों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन की ओर लौट रहे थे, उसी समय शक्तिगढ़ के पास ही हाइवे पर उठने के दौरान तेज गति से आ रहे बालू से लदे ट्रक ने वैन को पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गये.
पुलिस वाहन में सवार अनूप बाला, विश्वजीत श्यामयी व बादल सरकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रबीर हाटी को गंभीर अवस्था में बर्दवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से पुलिस महकमा में शोक का माहौल है.
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी समेत जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटना स्थल का मुआवना किया. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी भेंट की. साथ ही अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रक चालक फरार बताया गया है. पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement