17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज: आइएसपी अधिकारियों पर दीपावली के पहले होगी धन वर्षा

पीआरपी भुगतान को लेकर सेल प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर आइएसपी के 1060 अधिकारियों को मिलेगा सात करोड़ बर्नपुर : दीपावली के पहले आईएसपी अधिकारियो पर धन वर्षा होगी. आईएसपी सहित सेल अधिकारियों के 2018-19 के पीआरपी का भुगतान दीपावली के पहले होगा. सेल प्रबंधन से इससे संबधित सर्कुलर बीते 22 अक्तूबर को निकाला. अगले दो […]

पीआरपी भुगतान को लेकर सेल प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर

आइएसपी के 1060 अधिकारियों को मिलेगा सात करोड़
बर्नपुर : दीपावली के पहले आईएसपी अधिकारियो पर धन वर्षा होगी. आईएसपी सहित सेल अधिकारियों के 2018-19 के पीआरपी का भुगतान दीपावली के पहले होगा. सेल प्रबंधन से इससे संबधित सर्कुलर बीते 22 अक्तूबर को निकाला. अगले दो तीन दिनों में अधिकारियो के खाते में पीआरपी की राशि आ जायेगी. आइएसपी के 1060 अधिकारियों को लगभग सात करोड़ रूपये मिलेगा.
सेल कर्मियों के लिये पेंशन भुगतान का मार्ग प्रश्स्त हो गया है. शीघ्र ही तीथि का ऐलान होगा. इस दिशा में पेंशन भुगतान से पहले की औपचारिकता लगभग पूरी कर ली गयी है. सेल कर्मियों के लिए यह सुविधा कर से राहत मुक्त होगी. पेंशन योग्य रिटायर्ड कार्मिकों के साथ संबधित डाटा कलेक्ट कर लिया गया है. इसे विभागवार व प्लांट के ईकाईवार कंप्यूटराईज किया जा रहा है.
सेवा प्रदाता का चयन एक बार ही
इस बावत गत सोमवार को एसईएसबीएफ ट्रस्ट की 40वीं बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक कोलकाता में हुई थी. यूनियन नेताओं ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गौतम भाटिया की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें सीजीएम प्रभारी (पर्सनल) कॉरपोरेट दिल्ली ने बताया कि इस बार सेवा प्रदाता के चयन के बाद उसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हो सकेगा. बीएसएल सहित सेल कर्मियो की पेंशन स्कीम जल्द लागू कर दी जायेगी. अब कर्मियो को इसका अधिक इंतजार नही करना होगा. सनद रहे कि उत्तर प्रदेश को ऑपरेटिव में ट्रस्ट के निवेश के लिये उच्च अधिकारियों से चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें