बांकुड़ा : सैंकड़ों वर्ष पुरानी लख्यातोड़ा श्मशान काली मंदिर में दिखेगी वैद्युतिक सजावट का आकर्षण. उल्लेखनीय की काली पूजा की देखरेख लख्यातोड़ा श्मशान उन्नयन कमिटी द्वारा की जाती है. जहां कमिटी के तत्वावधान में कालीपूजा को बड़ा आकार दिया जाता है और मंदिर प्रांगण में वैद्युतिक सजावट के साथ साथ फूलों की सजावट आकर्षणीय होती है.
मंदिर प्रांगन में पांच दिनों तक मेला का आयोजन होता है. बड़े बजट की पूजा के चलते दूर दराज से इलाके से लाखों श्रद्धालुओं का समागम होता है. जहां परंपरागत रूप में सुसुनिया पहाड़ से जल लाया जाता है एवं हजार महिलाओं की उपास्थिति में कलश यात्रा निकाली जाती है. कमिटी के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल का कहना कि पूजा का बजट लगभग 16 लाख का है. जहां चंदननगर की लाईट सज्जा तथा रानीगंज की फूलों की सजावट आकर्षणीय होगी. पुलिस प्रशासन के तरफ से कड़ी व्यवस्था का इंतजाम किया जाता है. वहीं, बारिश के कारण सजावट कार्य में बाधा जरूर उत्पन्न हो रही है, किंतु लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है.