19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा को लेकर आयोजक समिति ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर स्थित कुमार मंगलम पार्क में हर वर्ष की तरह इस बार भी महाछठ सेवा समिति द्वारा बुधवार को छठ पूजा की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष ही छठ पूजा के आयोजन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करनी पड़ती है. वहीं, […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर स्थित कुमार मंगलम पार्क में हर वर्ष की तरह इस बार भी महाछठ सेवा समिति द्वारा बुधवार को छठ पूजा की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष ही छठ पूजा के आयोजन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करनी पड़ती है.

वहीं, अभी तक पार्क में छठ पूजा को लेकर हाईकोर्ट से कोई स्थायी समाधान नहीं निकलने से समिति को हर वर्ष ही हाईकोर्ट में मोटी रकम की भुगतान करनी होती है. पिछले बार की तरह इस बार भी समिति को अदालत से अनुमति लेकर पूजा का आयोजन करना पड़ेगा.
पार्क में पूजा के आयोजन हेतु अब तक डीएसपी की ओर से लिखित अनुमति नहीं मिलने से समिति के प्रतिनिधियों एवं छठ व्रतियों में रोष व्याप्त है. वहीं, दूसरी तरफ एसडीएम अनिर्बान कोले द्वारा कुमारमंगलम पार्क में नि:शुल्क छठ पूजा का आयोजन करने के आदेश दिये गये हैं. बता दें कि कुमारमंगलम पार्क में छठ पूजा के आयोजन से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतू एसडीएम अनिर्बान कोले ने एक बैठक की थी.
इस मौके पर पुलिस एवं डीएसपी के अधिकारियों समेत पार्क प्रबंधक भी मौजूद थे. इस मौके पर एसडीएम ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए डीएसपी अधिकारियों को पार्क के लेक में पांच फुट पानी भरने के आदेश दिये थे. एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार से पार्क के लेक में जलापूर्ति का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन आयोजक समिति को पार्क में छठ पूजा के लिए आधिकारिक तौर पर अनुमति नहीं मिल पायी है.
कुमार मंगलम पार्क में छठ पूजा के लिए डीएसपी का प्रयास निरंतर जारी
दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित मोहन कुमार मंगलम पार्क में शहर वासियों को छठ पूजा के आयोजन के लिए डीएसपी प्रबंधन प्रयासरत है. बुधवार शाम सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय में छठ पूजा के सफल आयोजन को लेकर बैठक बुलायी गयी थी.
बैठक की अध्यक्षता महकमा शासक अनिर्बान कोले ने की. बैठक में छठ पूजा के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक के उपरांत डीएसपी के जनसंपर्क विभाग अधिकारी बीबी राय ने बताया कि तालाब का पानी कम हो जाने से छठ व्रतियों को निराशा हुई थी.
महकमा शासक ने तालाब में पानी भरने के लिए डीएसपी को अपील किया था एवं पार्क को छठ के उपयुक्त बनाने की पेशकश की थी. डीएसपी की ओर से पिछले चार दिनों से तालाब में जल भराई का काम लगातार जारी है, इसके साथ-साथ तालाब के छठ व्रतियों के सुविधा के लिए आसपास के झाड़ी और जंगलों को काटा जा रहा है. श्री राय ने बताया कि आयोजक संस्था को छठ पूजा के अनुमति का मामला अदालत के अधीन है.
डीएसपी पार्क में छठ पूजा करने का अनुमति नहीं दे सकती है. आयोजक समिति पिछले कई वर्ष से हाईकोर्ट में गुहार लगा रही है एवं अंत मे हाई कोर्ट से छठ पूजा करने की आदेश लाती है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी आयोजक समिति को हाईकोर्ट से छठ पूजा करने का लिए आदेश लाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें