13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदर्यीकरण के बाद कुल्टी थाना का उदघाटन

कुल्टी : कुल्टी थाना परिसर के सौंदर्यीकरण के बाद शनिवार को उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कुल्टी थाना में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम, एसीपी वेस्ट सतव्रत चंद्र, डीसी ट्रैफिक (हेडक्वार्टर) मदन पुष्पा, कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य, चौरंगी ओपी प्रभारी अनंत कुमार […]

कुल्टी : कुल्टी थाना परिसर के सौंदर्यीकरण के बाद शनिवार को उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कुल्टी थाना में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपायुक्त (स्पेशल ब्रांच) कुमार गौतम, एसीपी वेस्ट सतव्रत चंद्र, डीसी ट्रैफिक (हेडक्वार्टर) मदन पुष्पा, कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य, चौरंगी ओपी प्रभारी अनंत कुमार रॉय, बराकर, सांकतोरिया व नियामतपुर फाड़ी प्रभारी विनय कुमार दास, सुभाषदास, मिलान भुईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य ने पुलिस आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों को फूलों से स्वागत किया और पुलिस आयुक्त ने सौंदर्यीकरण के बाद कुल्टी थाने का विधिवत उद्घाटन किया. पुलिस आयुक्त ने सिविक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी व थाने में स्थित मंदिर के पुजारी को वस्त्र वितरित किया.

साथ ही स्लाइडिंग शो के माध्यम से कुल्टी थाना की ब्रिटिशकाल में महज आउटपोस्ट के माध्यम सेस्थापना, कुल्टी थाने में परिवर्तन और 2005 में इंस्पेक्टर पद व 2011 में राज्य की मुखिया ममता बनर्जी द्वारा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के गठन तथा लोगों को इसके लाभ, सुरक्षा और अपराधियों पर नियंत्रण की बातें बतायी गयीं व लोगों के प्रति पुलिस की विश्वसनीयता और अच्छी कार्य प्रणाली की भी व्याख्या की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें