7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर नदी में मिला लापता युवा व्यवसायी का शव

रानीगंज के चीनी व्यवसायी अरूण सर्राफ का था इकलौता बेटा पिता ने मामूली बात पर लगाई थी फटकार, निकल गया घर से रानीगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट, शव मिलते ही फैला शोक रानीगंज : शहर के एतवारी मोड़ के निवासी सह चीनी व्यवसायी अरुण सर्राफ के लापता 27 वर्षीय पुत्र आयूष सर्राफ का शव […]

रानीगंज के चीनी व्यवसायी अरूण सर्राफ का था इकलौता बेटा

पिता ने मामूली बात पर लगाई थी फटकार, निकल गया घर से
रानीगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट, शव मिलते ही फैला शोक
रानीगंज : शहर के एतवारी मोड़ के निवासी सह चीनी व्यवसायी अरुण सर्राफ के लापता 27 वर्षीय पुत्र आयूष सर्राफ का शव गुरुवार को मेजिया स्थित दामोदर नदी से स्थानीय थाना पुलिस ने बरामद किया. ज्ञात हो कि तीन दिन पहले आयूष की गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनों ने रानीगंज थाना में दर्ज कराई थी. उसके शव मिलने से परिजनों तथा रिश्तेदारों में भारी शोक है.
आयूष काफी शांत एवं हंसमुख स्वभाव का युवक था. तीन दिन पहले किसी बात पर उसके पिता ने उसे फटकार लगाई थी. पिता की डांट को उसने दिल पर ले लिया था. इसके बाद वह घर से लापता हो गया. गुरुवार को मेजिया पुलिस ने उसके शव को पानी में तैरता देखकर शव को कब्जे में किया. जांच के दौरान उसके आयूष होने की सूचना मिली. मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावा किया कि उसने दामोदर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक के पिता अरुण सर्राफ ने बताया कि उसका पुत्र तीन दिन पहले जब डांट सुनकर घर के बाहर निकला तो थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने पुत्र के मोबाइल फोन पर फोन करके पूछा कि वह कहां है? बेटे ने कहा कि घर के आस-पास ही है. थोड़ी देर में लौट आयेगा. देर रात तक बेटे के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रानीगंज थाना में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि किसी बात पर मामूली से डांटने पर उसका पुत्र इतना बड़ा निर्णय ले लेगा.
स्थानीय लोगों के अनुसार आयूष ने आत्महत्या करने से पहले अपनी बहन के मोबाइल फोन पर मैसेज लिख कर भेजा था, उसने कहा था कि मम्मी-पापा का ख्याल रखना. गुरुवार की दोपहर को आयूष की मौत की खबर आने से पूरे इलाके में शोक फैल गया. मृतक अविवाहित था. उसकी माध्यमिक शिक्षा रानीगंज डीएवी स्कूल तथा उच्च माध्यमिक दुर्गापुर डीएवी एवं बीकॉम की डिग्री कोलकाता भवानीपुर कॉलेज से थी. चीनी के थोक व्यवसाय में वह अपने पिता का साथ देता था.
ग्राहकों के साथ काफी प्यार मोहब्बत के साथ उनका बर्ताव होता था. रानीगंज के एतवारी मोड़ के समीप उनका घर एवं नीचे चीनी के थोक व्यवसाय का ऑफिस है.वह अपने घर का अकेला पुत्र था. उसके चाचा का भी कोई पुत्र नहीं था. जिसके कारण वह घर का दुलारा था. मेजिया पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा जिला अस्पताल भेजा.
मृतक के मामा आसनसोल के उद्योगपति पवन गुटगुटिया ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतना शांत एवं बुद्धिमान स्वभाव वाला उसका भांजा आत्महत्या करने का निर्णय ले लेगा. उनकी आंखों में भी लगातार आंसू झलक रहे थे. मृतक के दोस्तों का भी रो-रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें