दुर्गापुर : विभिन्न राज्यों में बच्चा चोरी की घटना से दुर्गापुर वासी भी भयभीत हैं. सोमवार की रात दुर्गापुर के एएसपी गेट संलग्न तमला बस्ती के लोगों ने बच्चा चोरी की आशंका के मद्देनजर रात भर जाग कर इलाके में पहरेदारी की. उल्लेखनीय है कि वार्ड 33 स्थित तमला बस्ती, आदिवासी पाड़ा, चासीपाड़ा और अंसारीपाड़ा में अधिकांश हिंदीभाषी लोग रहते हैं.
सोमवार की देर रात एएसपी गेट संलग्न इलाके में अफवाह फैली गयी कि मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक बच्चा चोरी के इरादे से घूम रहे हैं. इसके बाद लोग आतंकित हो गये और बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए रातभर पहरेदारी की. स्थानीय शांति देवी और मुकेश चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात कर्मा पर्व को लेकर इलाके की महिलाएं विभिन्न जगहों पर पूजा अर्चना में व्यस्त थीं.
इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक बच्चा को चोरी करने के इरादे से घूम रहे थे. इसकी भनक लोगों को मिलते ही दोनों युवक फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. अगर इस बावत उन्हें सूचना मिलती है तो तुरंत कार्यवाही की जायेगी.