21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम की तैयारी पूरी, आज निकलेगा ताजिया जुलूस

सुरक्षा के भी किये गये हैं पुख्ता इंतजाम दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में मुहर्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिल्पांचल स्थित विभिन्न इमामबाड़ा व मस्जिदों को बड़े-बड़े झंडे से सजाया गया है. कलाकार ताजिया को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को मुहर्रम पर सुरक्षा के भी […]

सुरक्षा के भी किये गये हैं पुख्ता इंतजाम

दुर्गापुर : शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में मुहर्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिल्पांचल स्थित विभिन्न इमामबाड़ा व मस्जिदों को बड़े-बड़े झंडे से सजाया गया है. कलाकार ताजिया को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को मुहर्रम पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सड़क पर बेरिकेट लगाये गये हैं. ताजिया निकालने के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका ध्यान रखा जा रहा है. वहीं शहर के मुस्लिम बहुल इलाके में चहल-पहल बढ़ गयी है. मुहर्रम के पाक अवसर पर शहर दुर्गापुर के मेनगेट से तंजीम-ए-मुहर्रम कमिटी, बेनाचिति इलाके के प्रांतिक मोड़ से निसान हाट मुहर्रम कमेटी की ओर से विशाल ताजिया निकाल कर अखाड़े में युवकों द्वारा आश्चर्यजनक खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पूरे शहर में मुहर्रम के दौरान सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इधर नगर प्रशासन की ओर से समस्त अखाड़ा कमेटियों से शांतिपूर्ण ढंग व नियमों का उल्लघंन न करने का आग्रह किया गया है. ट्राफिक पुलिस की ओर से अखाड़े कर दौरान होनेवाली जाम की समस्या से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम कियेगये हैं.

मस्जिद मोहल्ला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो अंजर अहमद ने बताया की यह एक त्यौहार नहीं है. यह मजहब के लिए शहीद हुए लोगों की याद में मातम का दिन होता है. उन शहीदों की याद में एक शहादत का दिन होता है, जो अपने उसूलो, मजहब व क़ौम के लिए कुर्बान हो गये थे. उन्होंने कहा कि मस्जिद मोहल्ला से ताजिया निकल कर प्रांतिक जाएगी. वहां से नाचन रोड होकर भिरिंगी तक जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें