बराकर : बीसीसीएल के एरिया बारह के बेगुनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 15 दिवसीय हिंदी पखवाड़े के तीसरे दिन शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर चर्चा की गई. इस विषय को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के योगदान पर चर्चा कीं गई. हिन्दी विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि राजभाषा पखवाड़ा में दहीबाड़ी कोलियरी, बंसतीमाता कोलियरी, लायकडीह कोलियरी, दामागोड़िया कोलियरी और बेगुनिया कोलियरी के कर्मचारियों को इस अभियान से जोड़ा गया है.
जिससे हिन्दी का सतत प्रयोग लोग कर सके. हिन्दी के विकास को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया गया है. इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. पिछले वर्ष हिन्दी के विकास को लेकर एरिया प्रथम पुरस्कार ले चुंका है.कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक विद्युत साहा, सहायक कार्मिक प्रबंधक विनित शंकर, दामागोड़िया कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर एमएस दुत, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, पीके तिवारी, मुन्ना प्रसाद, संजय प्रसाद, लक्ष्मी नारायण आदि उपस्थित थे.