अंडाल : फर्स्ट एशिया फुल कांटेक्ट कराटे ओपन चैंपियनशिप मलेशिया के कोलआलमपुर में आठ सितंबर को आयोजित होगा. पश्चिम बंगाल से सेंसाई गोपालचंद्र सरकार को जज के रूप में आमंत्रित किया गया है. वे गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट से मलेशिया के लिए रवाना हो गये. उन्होंने बताया कि 30 देश के फुल कॉन्टैक्ट कराटे स्टाइल के खिलाड़ी वहां पहुंच रहे हैं.
कुल 160 युवकों द्वारा कराटे प्रस्तुत किया जायेगा. जबकि भारत से कुल 13 सदस्य जज फाइटर एवं अधिकारी वहां पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां से जो प्रथम सिलेक्ट होंगे, वह जापान में आयोजित होनेवाल 2020 वर्ल्ड टूर्नामेंट फुल कांटेक्ट कराटे चैंपियनशीप में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि उन्हें मलेशिया से जज के रूप में आमंत्रित किया गया है. अगर उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो 2020 जापान में आयोजित कराटे टूर्नामेंट में जज के रूप में रखा जायेगा.