बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, गिफ्ट की खरीदारी में जुटे छात्र
शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक होंगे सम्मानित
दुर्गापुर : शिल्पांचल में आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर स्कूली बच्चो में काफी उल्लास है. सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती पर मनाये जाने वाले इस दिवस की तैयारी स्कूलों में जोर-शोर से चल रही है.सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्कूल और शिक्षण संस्थान के बच्चे तैयारी में जुटे हैं.
कहीं रिकॉडिंग डांस की तैयारीचल रही है तो कहीं नाटक का रिहर्सल चल रहा है. छात्र-छात्राएं भाषण की तैयारी में जुटे हैं तो कहीं नृत्य नाटक मंचन के लिए छात्र-छात्राएं वस्त्र एवं साज सज्जा की वस्तुएं खरीदने में जुटे हुए हैं. शिक्षक दिवस को लेकर स्कूल-कॉलेज के साथ साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानो में भी व्यापक उमंग है.
बेनाचिती सहित विभिन्न बाजार में शिक्षक दिवस को लेकर आकर्षक गिफ्ट मंगाये गये हैं. कुछ छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत रुप से उपहार की खरीदारी कर रहे हैं तो कुछ समूह बनाकर बड़ा गिफ्ट की खरीदारी में जुटे हैं. दुकानदार शंभू साव, मुकेश शर्मा आदि ने बताया कि छात्र-छात्राओं की पसंद का ख्याल रखा गया है. हर रेंज में गिफ्ट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.