25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार

दुर्गापुर : शहर के कालीगंज-शंकरपुर मार्ग पर मिनीबसों की संख्या बढ़ाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है. इलाके के लोग इस मार्ग पर मिनी बस की संख्या में बढ़ोतरी चाह रहे हैं. बीते दिनों दुर्गापुर उप-विभागीय प्रतिनिधि के साथ कालीगंज-शंकरपुर मार्ग पर मिनीबस की संख्या बढ़ाने के लिए बैठक की गयी. बैठक में मिनीबस मलिक […]

दुर्गापुर : शहर के कालीगंज-शंकरपुर मार्ग पर मिनीबसों की संख्या बढ़ाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है. इलाके के लोग इस मार्ग पर मिनी बस की संख्या में बढ़ोतरी चाह रहे हैं. बीते दिनों दुर्गापुर उप-विभागीय प्रतिनिधि के साथ कालीगंज-शंकरपुर मार्ग पर मिनीबस की संख्या बढ़ाने के लिए बैठक की गयी. बैठक में मिनीबस मलिक एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि, मालंदीघी पंचायत प्रमुख, जेमुआ पंचायत प्रमुख, परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इस बैठक में उपस्थित क्षेत्र के प्रतिनिधि बरुण घोषाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही. बरुण घोषाल का दावा है कि प्रशासन ने संकेत दिया है कि इस मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाने के लिए पहल की जाएगी. बैठक में तेजी से मिनीबसों की संख्या बढ़ाने के लिए पहल करने का निर्णय लिया गया. बताया जाता है की दुर्गापुर -बेनाचिती 8 बी रूट की बस बैंक कॉलोनी चौराहे से घूम कर शंकरपुर कालीगंज मार्ग पर चलती है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बसें इतनी कम हैं कि आम यात्रियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं कई बसें रूट को छोड़ कर सीधे निकल जाती हैं.

स्थानीय निवासी कल्याण सेनगुप्ता ने कहा कि मिनीबसों की संख्या कम होने से ऑटो और टोटो पर लोगों को भरोसा करना पड़ता है. साधन पाल का कहना है की बस की कमी के कारण टोटो और ऑटो चालक अधिक पैसे की मांग करते हैं. आरोप है कि ऑटो-टोटो चालक बिना रिजर्व के नहीं जाना चाहते. इलाके के लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर निवासियों की संख्या कई गुना बढ़ गयी है, क्योंकि कई आवास परिसर बने हैं. कई स्कूल हैं. इस मोड़ से मलानदीघी गांव के निवासियों, नौकरी और कॉलेज जानेवाले लोगों को मिनी बस पकड़ने के लिए आना पड़ता है, जिसके कारण इस रूट में यात्रियों की कभी कमी नहीं रही है. लेकिन रूट लंबा होने के कारण बस संचालक इसकी अनदेखी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें