आद्रा : रघुनाथपुर शहर के खुदीराम बोस के समक्ष रविवार को डंपर के धक्के से स्कूटर पर सवार मां वनलता मुखर्जी (50) तथा दिव्यांग बेटी पिंकी मुखर्जी (18) की मौत हो गयी, जबकि चालक भागीरथ मुखर्जी मामूली रूप से घायल हो गये. स्थानीय निवासियों ने डंपर में आग लगा दी तथा यातायात सुधारने की मांग को लेकर घंटों पुरुलिया-बराकर सड़क जाम किया. पुलिस अधिकारियों की भी फजीहत की.
Advertisement
डंपर के धक्के से स्कूटर सवार मां-बेटी की मौत
आद्रा : रघुनाथपुर शहर के खुदीराम बोस के समक्ष रविवार को डंपर के धक्के से स्कूटर पर सवार मां वनलता मुखर्जी (50) तथा दिव्यांग बेटी पिंकी मुखर्जी (18) की मौत हो गयी, जबकि चालक भागीरथ मुखर्जी मामूली रूप से घायल हो गये. स्थानीय निवासियों ने डंपर में आग लगा दी तथा यातायात सुधारने की मांग […]
अनुमंडल पुलिस अधिकारी जी बनर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. श्री बनर्जी ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वाहन को जब्त कर लिया.
पुलिस के अनुसार कुल्टी थाना के जोसाइड गांव के निवासी भागीरथ मुखर्जी अपनी पत्नी बनलता मुखर्जी एवं दिव्यांग बेटी पिंकी मुखर्जी को स्कूटर पर लेकर रघुनाथपुर शहर के नंदवारा इलाके में बड़ी बेटी से मिलने उसके ससुराल जा रहे थे. रघुनाथपुर शहर के खुदीराम मोड़ के समक्ष ट्रैफिक सिग्नल लाल होने के कारण वह रुक गये. इसी दौरान तेज गति से आ रही डंपर ने उन्हें जोरदार धक्का मारी.
भागीरथ स्कूटर से गिर पड़े तथा उनकी पत्नी एवं बेटी वाहन की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जमकर वाहन में तोड़फोड़ की एवं उसमें आग लगा दी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की फजीहत की गयी.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सिग्नल व्यवस्था लगायी गयी है. गलत सिग्नल व्यवस्था के कारण ही आये दिन यहां दुर्घटना होती रहती है. ट्रैफिक सिग्नल सिविक वोलेंटियर द्वारा नियंत्रित होती है.
20 फुट दूरी पर ट्रैफिक नियंत्रण करने का कैबिन है. ट्रैफिक नियंत्रण सही तरह से नहीं होने के कारण यह दुर्घटना हुई है. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था बंद कर दी. बाद में चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement